Tuesday, October 14, 2025
Homeउत्तर प्रदेशकुशीनगर में आयोजित वृहद रोजगार मेले में 586 अभ्यर्थियों को मिला रोजगार

कुशीनगर में आयोजित वृहद रोजगार मेले में 586 अभ्यर्थियों को मिला रोजगार

कुशीनगर (राष्ट्र की परम्परा)। भारत सरकार एवं उत्तर प्रदेश शासन की मंशा के अनुरूप “उत्तर प्रदेश रोजगार मिशन” के तहत उदित नारायण इण्टरमीडिएट कॉलेज, पड़ौना में एक दिवसीय वृहद रोजगार मेले का आयोजन किया गया। यह मेले जिला सेवायोजन कार्यालय, कुशीनगर एवं मॉडल करियर सेंटर के संयुक्त तत्वावधान में पूर्वाहन 09:00 बजे से सम्पन्न हुआ।

जिला सेवायोजन अधिकारी संजय कुमार ने बताया कि मेले में कुल 1252 रोजगार के इच्छुक अभ्यर्थियों ने भाग लिया, जिनमें से 586 अभ्यर्थियों का प्रारम्भिक चयन विभिन्न कंपनियों द्वारा किया गया। निजी क्षेत्र की कुल 22 कंपनियां जैसे कि एचसीएल टेक, उत्कर्ष स्माल फायनेंस बैंक, पेरीग्रीन गार्डिंग प्रा. लि., एनआईआईटी, करियर सिक्योर, अशोका लेलैंड, श्रीराम फायनेंस, एल एंड टी फायनेंस, वीवो मोबाइल आदि ने विभिन्न पदों के लिए अभ्यर्थियों का चयन किया।

सांसद कुशीनगर विजय कुमार दूबे और विधायक सदर पड़रौना मनीष जायसवाल ने दीप प्रज्ज्वलित कर रोजगार मेले का शुभारंभ किया। उन्होंने प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया और चयनित अभ्यर्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की।मेले में प्रधानाचार्य अरविन्द सिंह, अपर सांख्यिकीय अधिकारी अरविन्द कुमार यादव, स०जि०रो०स० अधिकारी शाहनवाज आलम एवं रोहन अपूर्व सिन्हा भी उपस्थित रहे।

संयोजक संजय कुमार ने सभी प्रतिभागियों को करियर काउंसलिंग प्रदान की और चयनित अभ्यर्थियों को बधाई दी। असफल अभ्यर्थियों को मेहनत जारी रखने और सफलता पाने का संदेश दिया गया।

रोजगार मेले के आयोजन में अनिल कुमार, गौरव, अभिषेक मिश्रा, प्रशान्त कुमार, रामप्रवेश व उनकी टीम और गोरखपुर मंडल के सेवायोजन कार्यालय के अन्य कार्मिकों का भी योगदान सराहनीय रहा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments