Thursday, October 16, 2025
Homeउत्तर प्रदेशरोजगार मेले में 58 अभ्यर्थियों को मिला काम

रोजगार मेले में 58 अभ्यर्थियों को मिला काम

संत कबीर नगर (संत कबीर नगर)। जिला सेवायोजन अधिकारी शैलेंद्र शुक्ला ने बताया है कि राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान एवं जिला सेवायोजन कार्यालय व कौशल विकास मिशन के संयुक्त तत्वाधान में राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, खलीलाबाद, सन्त कबीर नगर के परिसर में रोजगार मेले का आयोजन किया गया।
उक्त मेले में आईटीआई के विभिन्न ट्रेडों के 142 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया। आयोजित रोजगार मेले में मारूती सुजूकी, अहमादाबाद, गुजरात के प्रतिनिधि अश्वनी सिंह सोलंकी, पशुपतिनाथ आर्गेनिक लिमिटेड, गोरखपुर के प्रतिनिधि प्रशान्त कुमार द्वारा अभ्यर्थियों का साक्षात्कार लिया गया।
जिसमें मारूती सुजूकी गुजरात द्वारा 35 प्रशिक्षार्थी, पशुपतिनाथ आर्गेनिक लिमिटेड, गोरखपुर द्वारा 23 प्रशिक्षार्थियों का चयन किया गया। इस प्रकार कुल 58 अभ्यर्थियों को रोजगार प्राप्त हुए।
इस अवसर पर संस्थान के नोडल प्रधानाचार्य, उदय नारायण, प्रधानाचार्य बृजेश कुमार द्वारा चयनित अभ्यर्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की गयी।
रोजगार मेले में प्लेसमेंट प्रभारी, संदीप गौड, जय सिंह सोनकर, दीपक कुमार, जितेन्द्र कुमार उपध्याय, प्रघटनाथ यादव उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments