
मुम्बई(राष्ट्र की परम्परा)
मानवता के आदि पिता, ब्रह्माकुमारीज़ के संस्थापक, विश्व परिवर्तन के लिए ईश्वर के माध्यम, त्याग, तपस्या और सेवा की मूर्ति जिन्हें मानते हैं।ऐसें प्रजापिता ब्रह्मा बाबा का 55 स्मृति दिवस मुंबई के ब्राह्मकुमारी केंद्र मे मनाया गया। 18 जनवरी 1969 को ब्रह्मा बाबा अपना शरीर त्याग दिए। उनके 55 वें स्मृति दिवस पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया था।
अँधेरी पश्चिम लोखंडवाला में ब्रह्माकुमारी केंद्र में क्रिनादीदी, हर्षदीदी, संध्यादीदी के मार्गदर्शन में सुबह से शाम तक विशेष कार्यक्रम आयोजित किये गये, जिनमें सुबह योग, मुरली क्लास, बापदादा को प्रसाद, योग तपस्या, बापदादा को प्रसाद, ब्रह्मा भोजन और शाम 5 बजे से मधुबन से सीधा प्रसारण।
प्रजापिता ब्रह्मबाबा का 55वां स्मृति दिवस मनाया गया। इस मौके पर बाबा के अनुयायी परिवार सहित मौजूद रहे।