मैरवा (राष्ट्र की परम्परा)। पुलिस प्रशासन और उत्पाद विभाग के द्वारा लगातार अभियान चलाने के बाद भी शराब की तस्करी रुकने का नाम नही ले रहा है। शराब माफियाओं के आगे पुलिस के सभी प्रयास असफल साबित हो रहा है।यह जांच का विषय है। बुधवार की सुबह 10 बजे मैरवा थाना क्षेत्र के सिसवा नहर पुल के समीप से, पुलिस ने वाहन जांच के दौरान स्कार्पियो सहित 54 कार्टून देशी को पकड़ा है।वही पुलिस को देख चालक सहित शराब तस्कर चकमा देकर फरार हो गये। पुलिस ने शराब से लदी स्कार्पियो को थाना लाकर जांच किया तो यूपी निर्मित देशी शराब 54 कार्टून मिला है।बरामद शराब की कीमत लगभग एक लाख रुपये आंकी गयी है। बताते चले कि शराब की तस्करी रोकने के लिए थाना प्रभारी सीमावर्ती इलाकों में पुलिस पदाधिकारी को लगातार जांच अभियान चलाने का निर्देश दिये है। पुलिस प्रत्येक चौक चौराहे सहित सीमावर्ती इलाकों में जांच अभियान को तेज किया है। इस संबंध में थाना प्रभारी राकेश कुमार ने बताया कि वाहन जांच के दौरान गस्ती पुलिस ने यूपी नम्बर स्कार्पियो से 504 लीटर देशी शराब बरामद किया है। जप्त स्कार्पियो गाड़ी का नम्बर की जांच में पुलिस जुटी हुई है।
More Stories
पसेंजर ट्रेन से गिरने से एक युवक हुआ घायल
खेल प्रतियोगिता में बच्चों ने किया प्रतिभाग किया का प्रदर्शन
देवापुर पंचायत के उप मुखिया बने लक्ष्मी साह