December 23, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

श्रीचंद्र जी महाराज की 528 वी जयंती मनाई गई

बरहज/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा) ।सोमवार को नगर स्थित पुरानी संगत पीठ उदासीन सम्प्रदाय के परिसर में उदासीनाचार्य श्रीचन्द्र जी महाराज का 528 वाँ जन्मोत्सव महोत्सव धूमधाम से मनाया गया।
सर्वप्रथम उदासीन सम्प्रदाय पीठ के पीठाधिश्वर महन्त परमेश्वर दास महाराज द्वारा उनके चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए दीप प्रज्वलीत कर जन्मोत्सव पुरानी संगत पीठ परिसर में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।इस अवसर पर प्रधानाचार्य रामेश्वर यादव ,प्रधानाचार्य रमेश तिवारी अंजान, अमर सिंह ,नागेन्द्र तिवारी , डा० विनोद जा०, दिनेश मणि,चन्दन पाण्डेय, पं. श्रीनिवास,वृजेश शर्मा ,चन्द्र केश्वर पाण्डेय ,राजेश जा० अशोक श्रीवास्तव ,हरिन्द्र विश्वकर्मा, वैभव पाण्डेय, शैलेश दूवे,कैलाश जायसवाल आदि मौजुद रहे ।