July 8, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

केबिल ब्लॉस्ट होने से 50 गावों की बिजली गुल

पूरी रात लोग रहे परेशान
विद्युत सब स्टेशन के भागलपुर फीडर में करीब 16 घण्टे बंद रही आपूर्ति

सलेमपुर/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा) इस समय भयंकर गर्मी व लू से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित है।इसी में बिजली आपूर्ति भी पूरी तरह से ध्वस्त हो गई है।सलेमपुर विद्युत सब स्टेशन के भागलपुर फीडर की आपूर्ति मंगलवार की रात करीब 8 बजे स्टेशन के पास मुख्य केबिल के ब्लॉस्ट हो जाने के कारण आपूर्ति पूरी तरह से ठप हो गई।पूरी रात व बुधवार को दिन में भी आपूर्ति बहाल नही हो पाई थी।जिसके कारण करीब 50 गावों की लगभग 50 हजार से अधिक की आबादी को पूरी रात व दिन में भी भयंकर गर्मी में बिताना पड़ा।इस फाल्ट के कारण जो किसान धान का बेहन डालें हैं वह सूखने लगा है, पूरी रात छतों पर घुमकर व सड़क पर बिताना पड़ा है। इस सम्बंध में पूछने पर अवर अभियंता ग्रामीण ने बताया कि फाल्ट ठीक करने की कोशिश की जा रही है, ठीक होते ही आपूर्ति शुरू कर दी जायेगी।