Friday, December 26, 2025
Homeउत्तर प्रदेशतकनीकी उन्नयन योजना के तहत मिलेगा 50 प्रतिशत अनुदान

तकनीकी उन्नयन योजना के तहत मिलेगा 50 प्रतिशत अनुदान

मऊ (राष्ट्र की परम्परा )l उपायुक्त उद्योग राजेश रोमन ने बताया कि उ०प्र० सरकार के उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन निदेशालय, उ०प्र०, कानपुर द्वारा तकनीकी उन्नयन योजना संचालित की गई है। इस योजना अन्तर्गत जनपद को वित्तीय वर्ष 2025-26 में 10 का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। इस योजना अन्तर्गत तीन वर्ष से संचालित एंव कार्यरत ऐसी सूक्ष्म एंव लघु औद्योगिक इकाईयों, जो तकनीकी उन्नयन हेतु इच्छुक होंगी को उत्पाद गुणवत्ता सुधार, पर्यावरण सुधार, श्रम सुधार, उर्जा दक्षता, गुणवत्ता पैकेजिंग- सुविधाएँ एंव कम्प्यूटरीकृत गुणवत्ता नियन्त्रण हेतु वांछित अतिरिक्त मशीनों आदि की व्यवस्था हेतु 50 प्रतिशत पूंजी उपादान देय होगा जिसकी अधिकतम सीमा रू0 5.00 लाख तक अनुमन्य होगी। यह स्पष्ट किया जाता है कि पूजी उपादान केवल प्लान्ट मशीनरी एंव उपकरण खरीद पर ही दिया जायेगा। इसके अन्तर्गत सिविल एंव अन्य विनिर्माण कार्यों पर किया गया व्यय पूंजीगत उपादान हेतु की जाने वाली गुणवत्ता में सम्मिलित नहीं किया जायेगा।
आवेदन-पत्र केवल वेबसाइड www.msme.up.gov.in पर आनलाईन भरा जायेगा। जिसकी हार्ड कापी को अभिलेखों के साथ कार्यालय-जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र, गाजीपुर तिराहा, मऊ में जमा करें। अधिक जानकारी हेतु उपायुक्त उद्योग, जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र, में किसी भी कार्य दिवस में सम्पर्क स्थापित किया जा सकता है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments