Tuesday, September 16, 2025
Homeउत्तर प्रदेशमुख्यमंत्री पंचायत प्रोत्साहन पुरस्कार में 5 ग्राम पंचायतें चयनित

मुख्यमंत्री पंचायत प्रोत्साहन पुरस्कार में 5 ग्राम पंचायतें चयनित

संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। उत्तर प्रदेश सरकार ने वित्तीय वर्ष 2023-24 में उत्कृष्ट कार्य करने वाली ग्राम पंचायतों को सम्मानित करने के लिए मुख्यमंत्री पंचायत प्रोत्साहन पुरस्कार योजना शुरू की है। इस योजना के तहत, जनपद संत कबीर नगर की 5 ग्राम पंचायतों को पुरस्कृत किया गया है।
प्रथम स्थान जिले की ग्राम पंचायत कुसुरू खुर्द विकास खण्ड-बेलहर कला – 35 लाख रुपये, द्वितीय स्थान ग्राम पंचायत-छितौनी, विकास खण्ड-पौली – 21.67 लाख रुपये, तृतीय स्थान ग्राम पंचायत अजांव, विकास खण्ड-पौली – 21.67 लाख रुपये, चतुर्थ स्थान ग्राम पंचायत-सुबखरी विकास खण्ड-नाथनगर – 21.67 लाख रुपये और पंचम स्थान ग्राम पंचायत चंगेरा-मंगेरा विकास खण्ड सेमरियावां- 10 लाख रुपये से पुरस्कृत किया गया है।
पुरस्कृत ग्राम पंचायतों को आवंटित धनराशि का उपयोग विकास कार्यों के लिए किया जाएगा। इसके लिए एक पोर्टल विकसित किया गया है। ग्राम पंचायतें इस पोर्टल पर कार्यों की प्रगति और व्यय की जानकारी अपलोड करेंगी।
मुख्यमंत्री पंचायत प्रोत्साहन पुरस्कार योजना के उद्देश्य यथा, पंचायतों को जवाबदेह संस्था के रूप में विकसित करना, पंचायतों को अधिनियम और नियम के अनुसार कार्य करने के लिए प्रोत्साहित करना, उत्कृष्ट कार्य करने वाली पंचायतों को पुरस्कृत करना, ग्राम पंचायतों को स्मार्ट ग्राम पंचायत के रूप में विकसित करना है

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments