Saturday, October 18, 2025
Homeउत्तर प्रदेशट्रकों में चोरी करने वाले गैंग के 5 गिरफ्तार

ट्रकों में चोरी करने वाले गैंग के 5 गिरफ्तार

गोरखपुर(राष्ट्र की परम्परा)l गीडा थाना क्षेत्र में ट्रकों से हो चोरी की घटनाओं को देखते हुए, पुलिस ऐसे चोरों को गिरफ्तार करने में लगी हुई थी,जिसमें पुलिस के हाथ सफलता लगी और स्थानीय पुलिस ने एक ऐसे गैंग का पर्दाफाश किया है जो चलती ट्रकों और रास्ते में खड़े ट्रकों से चोरी की घटनाओं को अंजाम देकर फरार हो जाता था।

पुलिस अधीक्षक उत्तरी जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने पुलिस लाइन व्हाइट हाउस सभागार में प्रेसवार्ता कर बताया कि चलते ट्रकों व पेट्रोल पंप पर खड़े ट्रकों का तिरपाल काटकर सामान चोरी करने वाले गैंग के पांच सदस्यों को गीडा पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गैंग के 6 सदस्यों को गिरफ्तारी करने के लिए प्रयास किया जा रहा उन्हें भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

आपको बता दें कि गीड़ा एक औद्योगिक क्षेत्र है जहां तमाम फैक्ट्रियां संचालित होती है।अन्य राज्यों से रोज ट्रकों से माल यहा पर आता है इसके अलावा गीड़ा की तमाम फैक्ट्रीयो से ट्रक द्वारा रोज माल शहर के अनेक जगहों पर भेजा जाता है, लेकिन इन ट्रकों को निशाना बनाकर एक गैंग लगातार चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहा था। जिसकी शिकायत गीडा थाने पर हो रही थी।क्षेत्र में हो रही लगातार चोरी की घटनाओं को देखते हुए,इस पर अंकुश लगाने के साथ ही इन चोरों को गिरफ्तार करने के लिए स्थानीय पुलिस लगी हुई थी,जिसमें पुलिस के हाथ सफलता लगी और पुलिस ने गैंग के पांच सदस्यों को गिरफ्तार कर उनकी निशानदेही पर चोरी किए हुए ट्रकों के टायर,17900 रुपए नगद,घटना में इस्तेमाल चार पहिया और दो पहिया वाहन बरामद किया गया है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments