Thursday, December 25, 2025
Homeउत्तर प्रदेशस्वैच्छिक रक्तदान शिविर में 45 लोगों ने किया रक्तदान

स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में 45 लोगों ने किया रक्तदान

बहराइच (राष्ट्र की परम्परा) । श्री रामकृष्ण सेवा आश्रम, लखनऊ द्वारा संचालित विवेकानंद पॉलीक्लिनिक एवम आयुर्विज्ञान संस्थान के तत्वाधान मे शंकर इंटर कालेज नानपारा में वृहद स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमे कालेज प्रधानाचार्य अनुराग श्रीवास्तव एवम जिला समरसता प्रमुख मनोज गुप्ता, आकाश ,अभिलाष श्रीवास्तव , विवेक श्रीवास्तव पत्रकार के प्रयास से 88 महिला एवम पुरुषों का स्वास्थ परिक्षण उपरान्त 45 लोगों ने रक्तदान कर समाज को अनुकरणीय योगदान दिया।
शंकर इंटर कालेज प्रांगण में आए हुए रक्तदाताओं साथ विवेकानंद पॉलीक्लिनिक एवम आयुर्विज्ञान संस्थान के चिकित्सकों की उपस्थिति में मुख्य अतिथि संघ जिला प्रचारक अजय , महेन्द्र प्रताप सिंह जिला उपाध्यक्ष किसान संघ, नगर संघचालक गोपाल साथ आए संघ परिवार एवम पत्रकार बंधुओं की उपस्थिति में विधि विधान से मंत्रोचारण साथ फीता कटकर निशुल्क रक्तदान शिविर का शुभारंभ किया गया।
कार्यक्रम में मातृशक्ति का प्रतिनिधित्व करते हुए सेवा भारती विभाग अध्यक्षा सुनीता यादव ने अपनी सक्रिय भूमिका का परिचय देते हुए प्रधानाचार्य अनुराग श्रीवास्तव व मनोज गुप्ता साथ अतिथियों का माल्यार्पण व शॉल ओढ़कर स्वागत किया।
कार्यक्रम के समापन अवसर पर सभी सम्मानित अतिथियों, रक्तदाताओं, मातृशक्ति विशेषकर लखनऊ से आए चिकित्सकों का आभार ज्ञापन शशांक सिन्हा,अध्यक्ष श्री राम कृष्ण सेवा समिति ने किया। स्वैच्छिक रूप से रक्त दान करने वालो में सुनीता यादव, अनुपम शर्मा, पंकज जयसवाल पूर्व जिला पंचायत सदस्य, रवि कुमार, बृजेश कुमार तिवारी, सुनील कुमार सिंघल, अरविंद सिंह, सचिन कुमार गुप्ता, अतुल जायसवाल, आकाश श्रीवास्तव, पवन कुमार गुप्ता, शिवेंद्र अवस्थी, यशवर्धन श्रीवास्तव, संजय गुप्ता, अभिलाष श्रीवास्तव, महावीर सिंह, रामपाल, अतुल कुमार श्रीवास्तव, नवीन शाह, राजेंद्र कुमार गुप्ता, डॉक्टर शिव कृष्ण गुप्ता रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments