मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह में परिणय सूत्र में बंधे 42 जोड़े - राष्ट्र की परम्परा
August 20, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह में परिणय सूत्र में बंधे 42 जोड़े

जनप्रतिनिधियों व प्रशासनिक अधिकारियों ने दिया आशीर्वाद

बहराइच (राष्ट्र की परम्परा)। सीमावर्ती क्षेत्र के विकास खण्ड नवाबगंज अन्तर्गत विकास खण्ड नवाबगंज ब्लॉक परिसर में मुख्यमंत्री सामुहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे 42 जोड़े वर वधू एक दूसरे के सूत्र बन्धन में बंध गये।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सीमावर्ती क्षेत्र के विकास खण्ड नवाबगंज क्षेत्र अन्तर्गत मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन ब्लॉक परिसर बाबागंज में किया गया, जिसमें 39 जोड़े हिन्दू रीत-रिवाज व तीन जोड़े मुस्लिम रीत रिवाज के साथ वर वधु एक परिणय सूत्र बन्धन में बंध गये। नव दम्पति के रूप में वर वधु के चेहरे पर एक अलग खुशी की झलक दिखाई पड़ी। दोनों तरफ से आये बाराती व घरातियों में भी हर्षोल्लास के माहौल बना रहा। गौरतलब हो कि कार्यक्रम की शुरुआत मुख्यातिथि नानपारा विधायक रामनिवास वर्मा व विशिष्ट अतिथि के रूप में आई जिला पंचायत अध्यक्ष बहराईच मंजू सिंह ने दीप प्रज्वलित व पूजार्चना कर किया। तत्पचात सभी 42 जोड़े वर वधू का विवाह संपन्न हुई। सभी नव दम्पति के जीवन की उज्वल भविष्य की कामना करते हुए मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि ब्लॉक प्रमुख नवाबगंज जय प्रकाश सिंह व जिला पंचायत अध्यक्ष मंजू सिंह , बीडीओ नवाबगंज राहुल पाण्डेय, एडीओ पंचायत असफाक अहमद द्वारा आशीर्वाद प्रदान किया गया, सभी वर वधू सहित आयें घरातियों व बारातियो ने भोजन ग्रहण कर बेटी के विवाह के रूप में उपहार स्वरूप अनेक साज समान के साथ विदाई हुई और इस दौरान सचिव आनन्द विक्रम , आशीष कुमार , तौफीक अहमद , महेश पाठक , भूपेंद्र यादव ,हरिओम मिश्रा , वरिष्ट लेखाकार मानू श्रीवास्तव सहित सभी खण्ड विकास कार्यालय के आलाधिकारी व कर्मचारी मौके पर मौजूद रहे।