महराजगंज (राष्ट्र की परम्परा)। जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा ने सोमवार को जनपद के विभिन्न विकास खंडों से चयनित 40 प्रगतिशील किसानों को हरी झंडी दिखाकर जबलपुर (मध्य प्रदेश) के लिए रवाना किया। किसान दल उत्तर प्रदेश मिलेट्स पुनरोद्धार कार्यक्रम के तहत आयोजित अंतर्राज्यीय कृषक भ्रमण एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग लेगा।
किसान दल को जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय और भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद, खरपतवार अनुसंधान निदेशालय जबलपुर में 7 नवंबर तक प्रशिक्षित किया जाएगा। प्रशिक्षण के दौरान किसान श्री अन्न (मिलेट्स) की नवीनतम खेती तकनीक, खाद्य प्रसंस्करण और उत्पाद निर्माण प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी प्राप्त करेंगे।
ये भी पढ़ें – भारत की बेटियों ने रचा इतिहास- पवन मिश्र
कार्यक्रम का उद्देश्य किसानों को आधुनिक कृषि पद्धतियों से परिचित कराना और उन्हें आत्मनिर्भर कृषि की दिशा में प्रेरित करना है। प्रशिक्षण में कृषि विभाग के 20 प्रसार अधिकारी और कर्मचारी भी शामिल हैं, जो लौटकर जिले के अन्य किसानों को नई तकनीकें सिखाएंगे।
इस अवसर पर अपर उप जिलाधिकारी नंद प्रकाश मौर्य, उप कृषि प्रसार निदेशक संजीव कुमार, हेमंत श्रीवास्तव, तथा कृषि विभाग के अन्य अधिकारी व किसान मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें – गहिला गांव पहुंचे एमएलसी डॉ. रतनपाल सिंह, बरठा रोड से गहिला तक सड़क मरम्मत के दिए निर्देश
