40 उपभोक्ताओं ने जमा किए चार लाख, 45 बकाएदारों की बिजली काटी - राष्ट्र की परम्परा
August 19, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

40 उपभोक्ताओं ने जमा किए चार लाख, 45 बकाएदारों की बिजली काटी

एकमुश्त समाधान योजना

31 दिसंबर तक विभिन्न चरण में मिलेगा अधिभार में छूट का लाभ -जेई

कुशीनगर(राष्ट्र की परम्परा)
सोमवार गुरवलिया विद्युत उपकेंद्र से जुड़े सरिसवा गांव में एक मुश्त समाधान योजना के अंतर्गत सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। अभियान के अंतर्गत 40 उपभोक्ताओं से लगभग चार लाख रुपये जमा कराए गए, जबकि 45 बड़े बकाएदारों के विद्युत कनेक्शन का विच्छेदन किया गया।
उपकेंद्र के जेई रवींद्र कुमार के नेतृत्व में राजीव कुमार, प्रमोद, अजय कुमार कुशवाहा, हरेंद्र प्रसाद, रामेश्वर, राजू गोंड, सूर्य प्रताप आदि लाइनमैनों की टीम ने उक्त गांव में सघन जांच की। बकाएदारों को ओटीएस योजना के बारे में जानकारी देते हुए लाभ बताया और बकाया विद्युत बिल जमा करने के लिए प्रेरित किया। 40 बकाएदारों ने मौके पर ही योजना में अपना पंजीकरण कराया, जिससे चार लाख रुपये की राजस्व प्राप्ति हुई। जांच के दौरान चिंहित 45 बड़े बकाएदार जिन्होने न तो योजना में कोई दिलचस्पी जताई और न ही बकाया जमा करने को तैयार हुए उनकी बिजली काट दी गई। जेई ने बताया कि उपभोक्ता 31 दिसंबर तक एकमुश्त समाधान योजना का लाभ उठा सकते हैं। सघन चेकिंग अभियान जारी रहेगा।