July 7, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

4 चेन स्नेचर गिरफ्तार, 2 अदद चेन बरामद

संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। जिले के दक्षिणी छोर पर लगने वाले बिड़हरघाट मेले में भीड़ का फायदा उठा कर स्नान करने आयी महिलाओं के गले से चेन खींचने वाली 4 चेन स्नेचर को ग्रामीणों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया हैl
मिली जानकारी के अनुसार गोलई यादव पुत्र स्व. खरभान यादव निवासी परसादपुर थाना धनघटा जनपद संत कबीर नगर द्वारा थाने को सूचना दिया कि वह अपनी पत्नी के साथ बिड़हरघाट नदी पर स्नान करने के लिए गये थे, घाट पर भीड़ का फायदा उठाकर कुछ महिलाओं द्वारा उनकी पत्नी के गले का चैन चोरी से काटकर भागने लगीl उसके साथ 03 अन्य महिलाएं भी थींl जिन्हे साथ आये ग्रामीणों की मदद से दौड़ाकर पकड़ लिया। पुलिस को सौंप दियाl
इस संबंध में प्राप्त तहरीर के आधार थाना स्थानीय पर मुअसं 496/2023 धारा 356 भादवि पंजीकृत किया गयाl दर्ज मुकदमें ऊषा उर्फ पुष्पा पत्नी कोहिनूर, राधिका पत्नी करन, प्रिती पुत्री राजू व खुश्बू पुत्री जितेन्द्र से 02 अदद पीली धातु की चैन बरामद करते हुए हिरासत में लिया गया।