
बलिया (राष्ट्र की परम्परा)। उच्च न्यायालय के आदेशानुसार बैरिया के कोटवां पंचायत भवन में गुरुवार को सचल ग्राम न्यायालय का आयोजन हुआ। न्यायाधिकारी विशाल शर्मा ने ग्रामीणों को कानूनी अधिकारों और छोटे-छोटे विवादों के त्वरित निस्तारण की जानकारी दी। कुल 14 पत्रावलियां पेश हुईं, जिनमें से 4 मुकदमों का मौके पर निस्तारण कर दिया गया। कई अन्य मामलों में आपसी समझौते की प्रक्रिया शुरू की गई। मौके पर खंड विकास अधिकारी आदित्य कुमार सिंह व दर्जनों ग्रामीण मौजूद रहे।
