Tuesday, September 16, 2025
Homeउत्तर प्रदेश4 गोवंशीय पशु बरामद,चालक फरार

4 गोवंशीय पशु बरामद,चालक फरार

राजापाकड़/कुशीनगर(राष्ट्र की परम्परा)16फरवरी..

जनपद के पुलिस अधीक्षक कुशीनगर सचिन्द्र कुमार पटेल के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक के पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी के नेतृत्व में अवैध पशुओं के सम्बन्ध में चलाये जा रहे अभियान के क्रम में तुर्कपट्टी पुलिस ने बुद्धवार को कसया-तुर्कपट्टी मार्ग पर ग्राम अमवां दूबे के पास चेकिंग के दौरान दो वाहनों से चार राशि पशुओं को बरामद किया जिसमें तीन राशि गायें व एक अदद बछड़ा था।चेकिंग के दौरान मौके का लाभ उठाकर वाहन चालक फरार होने में सफल हो गये।

मिली जानकारी के अनुसार थानाध्यक्ष तुर्कपट्टी जयप्रकाश पाठक अपने सहयोगियों उपनिरीक्षक अभिषेक सिंह, का0 सोनू शाह,कुश कुमार,विश्वनाथ ठकुराई, प्रदीप यादव, व संजय यादव के साथ दोपहर डेढ़ बजे कसया-तुर्कपट्टी मार्ग पर वाहनों की चेकिंग कर रहे थे।इसी दरम्यान दो पिकप यूपी- 57 टी 9325 व यूपी- 80 बी टी 7317 पर पशु लादे वाहन तेजी से चले आ रहे थे।पुलिस ने पास आते हुए वाहन को रोकने का इशारा किया।

पुलिस को सामने देखते ही चालकों ने कुछ पहले ही गाड़ी रोक दिया और मौके का फायदा उठाकर वाहन छोड़कर फरार हो गये। वाहन में कुल 4 गोवंशीय पशु मौके पर बरामद हुये जिनमें तीन गायें व एक बछड़ा थे।पुलिस ने मु0 अ0 सं045/22 भा0 द0 वि0 की धारा 3/5A,B/8 गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही में जुट गयी।

संवादाता कुशीनगर..

  
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments