
देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)। सहायक आयुक्त खाद्य -ll खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन रमेश चंद्र पाण्डेय ने बताया है कि सहायक आयुक्त (खाद्य) गोरखपुर मंडल, गोरखपुर द्वारा प्रदत्त एफएसडब्ल्यू वैन के माध्यम से पाण्डेय चक चौराहा देवरिया में विभिन्न खाद्य पदार्थों के 38 नमूने जांच किए गए जिनमें सॉस 2 नमूना, बेसन 1 नमूना, मसाला 3 नमूना, मिठाई 9 नमूना, मानक के अनुरूप नहीं पाए गए।
मौके पर ही खाद्य कारोबारकर्ताओं को जांच रिपोर्ट से अवगत कराया गया एवं उन्हें भविष्य में खाद्य पदार्थ की गुणवत्ता में सुधार हेतु निर्देशित किया गया।
एफएसडब्ल्यू वैन का संचालन अजीत कुमार त्रिपाठी के नेतृत्व में रंजन कुमार श्रीवास्तव, खाद्य सुरक्षा अधिकारी, सुभेष कुमार, खाद्य सुरक्षा अधिकारी द्वारा किया गया।
सुभेष कुमार, खाद्य सुरक्षा अधिकारी देवरिया द्वारा कोलकाता मिष्ठान भण्डार, स्टेशन रोड देवरिया से बालूशाही का नमूना संग्रहित किया गया।मनीष मल्ल, खाद्य सुरक्षा अधिकारी द्वारा कोलकाता मिष्ठान भण्डार, स्टेशन रोड देवरिया से गुलाब जामुन का नमूना संग्रहित किया गया।
More Stories
ताजिया लौटते समय हिंसा: गोलीबारी और मारपीट में चार घायल, एसपी ने की कड़ी कार्रवाई
सराहनीय कार्य: दि आयुष्मान फाउंडेशन ने बच्चों को वितरित किए स्कूली बैग
श्रीकृष्ण जन्मभूमि-शाही ईदगाह विवाद: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने याचिका खारिज की, नहीं माना परिसर को ‘विवादित संरचना’