मुंबई (राष्ट्र की परम्परा )भांडुप पश्चिम खानकाह महफिल हसनी आश्रम स्थित दरगाह कुतुब-उल-औलिया में 37वां सालाना एक दिवसीय जश्न-ए-ज़ियारत मूए मुबारक स०अ० वसल्लम 10 रबीउल अव्वल, बुधवार 3 सितंबर को बड़े ही अकीदत व एहतराम के साथ मनाया जाएगा।
इस मौके पर सज्जादा नशीन हज़रत ख़्वाजा सूफ़ी सैय्यद वसीम-उर-रहमान शाह सरकार ताज-उल-अस्फ़िया उर्फ़ जुगनू मियां की सरपरस्ती में सरकार अहमद मुजतबा मोहम्मद मुस्तफ़ा स०अ० वसल्लम के मूए मुबारक शरीफ़ की ज़ियारत कराई जाएगी।
कार्यक्रम की शुरुआत बाद नमाज़ ज़ुहर महफ़िल-ए-मीलाद शरीफ़ से होगी। इसके बाद शाम 4 बजे से रात 8 बजे तक ज़ाइरीन को मूए मुबारक की ज़ियारत कराई जाएगी। बाद नमाज़ असर दुरूद शरीफ़ का वज़ीफ़ा, चराग़ां, गुलपोशी और वज़ीफ़ा ख़्वानी होगी। वहीं बाद नमाज़ ईशा हल्का-ए-ज़िक्र, शजरा ख़्वानी, महफ़िल-ए-समा और लंगर शरीफ़ तक़सीम किया जाएगा।
खानकाह महफ़िल हसनी आश्रम, भांडुप की ओर से सभी ज़ाइरीन से अपील की गई है कि इस मुबारक महफ़िल में ज़्यादा से ज़्यादा तादाद में शिरकत कर सवाब हासिल करें।