Wednesday, December 10, 2025
Homeउत्तर प्रदेशगुरु तेग बहादुर जी का 350वां शहीदी दिवस मनाया गया

गुरु तेग बहादुर जी का 350वां शहीदी दिवस मनाया गया

संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। गुरु तेग बहादुर साहिब जी महाराज का 350वां शहीदी दिवस गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा सोसाइटी खलीलाबाद में भक्ति भाव और श्रद्धा के साथ मनाया गया। अखंड पाठ की समाप्ति के बाद ग्रंथी भाई सोहन सिंह एवं चंडीगढ़ से आए रागी जत्था कुलविंदर सिंह और उनके साथियों ने गुरु के शबद सुनाकर गुरुद्वारा परिसर को भक्ति मय कर दिया।
कार्यक्रम में सरदार अजीत सिंह ने कहा कि गुरु के बताए मार्ग पर चलकर ही सनातन सभ्यता और संस्कृति की सुरक्षा संभव है। सरदार जगबीर सिंह और प्रदीप सिंह ने गुरु के बलिदान और त्याग को याद करते हुए देश और धर्म की रक्षा में उनके योगदान को सलाम किया। हनुमानगढ़ी महंत विनयानन्द महाराज ने बलिदान को देशभक्ति की प्रेरणा बताया।
देर शाम तक लंगर चलता रहा। शोभा यात्रा खलीलाबाद के मुख्य मार्गों से होकर गुजरी, जिसमें गुरु ग्रंथ साहिब की सवारी, पंच प्यारे और गतका प्रदर्शनियों ने विशेष आकर्षण पैदा किया। भजन गायक हरि महेंद्र पाल सिंह रोमी और अन्य कलाकारों ने भजन-संगीत के माध्यम से भक्तों का मन मोह लिया।
कार्यक्रम में सैकड़ों श्रद्धालु, सरदार प्रीतपाल सिंह, जसबीर सिंह, सत्येंद्र पाल सिंह, सतविंदर पाल सिंह जज्जी, अमरजीत सिंह, हरप्रीत सिंह, परविंदर सिंह सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments