एनसीसी प्रशिक्षण शिविर में 35 कैडेटों को स्वर्ण पदक

कैप्टन डीएन मौर्य को बेस्ट एनसीसी ऑफिसर अवॉर्ड

गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा)। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के एनसीसी कैडेटों ने कैप्टन (प्रो.) दिग्विजय नाथ मौर्य के नेतृत्व में एनसीसी के 167वें संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए कई पुरस्कार प्राप्त किए। विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. पूनम टंडन के मार्गदर्शन एवं प्रेरणा से 94 कैडेटों ने 21 से 30 अक्टूबर 2024 तक गोरखपुर स्थित सैनिक स्कूल में आयोजित इस 10-दिवसीय शिविर में हिस्सा लिया।
शिविर का आयोजन 44 यूपी बटालियन एनसीसी के कमान अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल रमन तिवारी के नेतृत्व में किया गया। जिसमें उत्तर प्रदेश के कुल 553 कैडेटों में 96 (27 छात्राएं एवं 69 छात्र) गोरखपुर विश्वविद्यालय से शामिल हुए थे। इस दौरान कैडेटों ने ड्रिल, मैप-रीडिंग, फील्ड-क्राफ्ट, बैटल-क्राफ्ट, वेपन ट्रेनिंग, फायरिंग, फायर फाइटिंग, ट्रैफिक कंट्रोल और खेलकूद जैसी विभिन्न गतिविधियों का गहन प्रशिक्षण प्राप्त किया।
शिविर के समापन अवसर पर आयोजित प्रतियोगिताओं में विश्वविद्यालय के कैडेटों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए बास्केटबॉल प्रतियोगिता व सांस्कृतिक प्रतियोगिता में विश्वविद्यालय ने प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया।
फायरिंग प्रतियोगिता में कैडेट विकास यादव ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। साथ ही ड्रिल, मैप रीडिंग, फील्ड क्राफ्ट, बैटल क्राफ्ट, वेपन ट्रेनिंग और टेंट पीचिंग जैसी प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए कुल 35 कैडेटों (09 छात्राएं एवं 26 छात्र) को स्वर्ण पदक प्रदान किए गए।
इसके अतिरिक्त, सीनियर अंडर ऑफिसर शिवम गुप्ता को शिविर में कैंप सीनियर के रूप में उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए स्वर्ण पदक से सम्मानित किया गया। वहीं, विश्वविद्यालय के एनसीसी अधिकारी कैप्टन (प्रो.) दिग्विजय नाथ मौर्य (कैंप एडजुटेंट) को बेस्ट एनसीसी ऑफिसर अवॉर्ड एवं स्वर्ण पदक से नवाजा गया।
इस उपलब्धि पर कुलपति प्रो. पूनम टंडन ने शुक्रवार को प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि यह विश्वविद्यालय और एनसीसी के लिए अत्यंत गौरव का विषय है। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय निरंतर विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए कृत संकल्पित है और उन्हें शैक्षणिक एवं गैर-शैक्षणिक गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रोत्साहित करता है।

rkpnews@desk

Recent Posts

महराजगंज महोत्सव का शानदार आगाज, झूमे लोग

वर्षा के बावजूद दर्शकों में दिखा उत्साह, कला और संस्कृति की बही बयार महराजगंज(राष्ट्र की…

11 minutes ago

हिन्दी साहित्य के प्रतिष्ठित कवि,साहित्यकार,और शिक्षाविद थे डॉ रामदरश मिश्र – गिरिधर करुण

पद्म श्री रामदरश मिश्र के निधन पर साहित्यकार, समाजसेवियों ने जताया शोक सलेमपुर, देवरिया(राष्ट्र की…

33 minutes ago

चंद लोगों के हाथ की कठपुतली बनी है बिहार की राजनीति जो हमारे देश के लोकतंत्र को नुकसान पहुंचा रहे है।

बिहार, जो कभी अपनी राजनीतिक चेतना, वैचारिक नेतृत्व और सामाजिक आंदोलन के लिए जाना जाता…

2 hours ago

जिलाधिकारी का निर्णय — पूर्व स्वीकृत स्थानीय दरों पर कराया जाएगा निर्वाचन प्रपत्रों का मुद्रण

बलिया (राष्ट्र की परम्परा)। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने बताया कि भारत निर्वाचन…

4 hours ago

खराब मौसम के कारण ‘बलिया महोत्सव 2025’ एवं बलिया स्थापना दिवस का स्थल बदला

बलिया (राष्ट्र की परम्परा)। जनपद में लगातार बने खराब मौसम और वर्षा के पूर्वानुमान को…

4 hours ago

अभिभावक व शिक्षक ही संवारते हैं बच्चों का भविष्य – जी.एम. सिंह

महराजगंज (राष्ट्र की परम्परा)। विकासखंड परतावल के सिसरसियां मलमलिया स्थित इंटीग्रल पब्लिक हाई स्कूल का…

4 hours ago