बलरामपुर (राष्ट्र की परम्परा)। 16 फरवरी से 04 मार्च तक सचालित होने वाली बोर्ड परीक्षा को नकलविहीन ,सकुशल, निष्पक्ष रूप से संपन्न कराए जाने के लिए केंद्र ब्यवस्थापको की बैठक डीएम डॉ महेंद्र कुमार की अध्यक्षता में संपन्न हुई।
16 फरवरी से 04 मार्च तक आयोजित बोर्ड परीक्षा में जनपद में 67 परीक्षा केंद्रों बनाए गए हैं। जनपद में बोर्ड परीक्षा में हाईस्कूल के 20475 परीक्षार्थी तथा इंटरमीडिएट में 13560 परीक्षार्थी कुल 34035 परीक्षार्थी सम्मिलित होगे। प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर स्टैटिक मजिस्ट्रेट नियुक्त किए जायेंगे इसके अलावा सेक्टर मजिस्ट्रेट तथा जोनल मजिस्ट्रेट भी नियुक्त होंगे।
परीक्षा को नकलविहीन संपन्न कराए जाने के लिए 04 सचल दल बनाए जायेंगे। जिसकी जानकारी जिला विद्यालय निरीक्षक गोविंद राम ने दी है।
बैठक में डीएम डॉ महेंद्र कुमार ने परीक्षा केंद्रों पर समस्त व्यवस्थाए सुनिश्चित कर लिए जाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा की परीक्षा केंद्रों पर प्रत्येक कक्ष में सीसीटीवी कैमरा एवं डीबीआर की व्यवस्था,स्ट्रॉन्ग रूम की व्यवस्था,प्रकाश की व्यवस्था, शौचालय आदि की व्यवस्था सुनिश्चित कर ले,यदि कही पर खामियां है तो उसको दूर कर ले। परीक्षा केंद्र पर कोई गड़बड़ी की शिकायत मिलने पर कार्यवाही होगी।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी संजीव कुमार मौर्य,अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व प्रदीप कुमार,अपर पुलिस अधीक्षक नम्रता श्रीवास्तव, डीआईओएस गोविंद राम,समस्त परीक्षा केंद्रों के केंद्र व्यवस्थापक व अन्य संबंधित अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहें।
More Stories
ट्रक और डबल डेकर बस की जोरदार टक्कर में पांच की मौत
सिटीजन फोरम की पहल, हिंदी की पाठशाला कार्यक्रम आयोजित
जयंती की पूर्व संध्या पर दी गई मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि