
गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा)l चौरी-चौरा क्षेत्र के सोनबरसा स्थित बेलवा खुर्द में स्थित एक सहज जनसेवा केन्द्र पर पहुंचे बाइक सवार तीन बदमाशो ने चाकू दिखाकर 32 हज़ार रुपए लूट कर फरार हो गए। सूचना पर पीआरवी पुलिस, प्रभारी निरीक्षक जयंत कुमार सिंह, चौकी प्रभारी विशाल उपाध्याय पहुंचे। जांच पड़ताल किया। लूट की सूचना पर एसपी नार्थ मनोज कुमार अवस्थी भी पहुंचे और छानबिन किये। एसपी नार्थ ने कहा कि लूट की घटना में प्रयुक्त अन्य क्लू के आधार पर घटना का शीघ्र खुलासा कर दिया जाएगा।