Tuesday, December 23, 2025
HomeUncategorizedनौकरी दिलाने के नाम पर हड़पे 32 लाख रुपये

नौकरी दिलाने के नाम पर हड़पे 32 लाख रुपये

एसपी के निर्देश पर तीन के विरुद्ध कोपागंज में दर्ज हुआ मुकदमा

उक्त तीनों पर गत 29 मार्च को भी दर्ज हुआ था मुकदमा

मऊ ( राष्ट्र की परम्परा ) आउट सोर्सिंग संविदा ब्लॉक कोआर्डिनेटर व पुलिस में भर्ती कराने के नाम पर करीब 31 लाख 22 हजार रुपए हड़प लिए तथा वापस मांगने पर मारपीट करने पर उतारू होने तथा जान से मारने की धमकी देने के आरोप में जनपद के हलधरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम बिलौझा उसरा निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस अधीक्षक के आदेश पर कोपागंज नगर के मुहल्ला दोस्तपुरा निवासी तीन लोगों के खिलाफ थाना में नामजद मुकदमा पंजीकृत कराया है।
पुलिस अधीक्षक को दिए गए शिकायती पत्र में जनपद के बिलौझा उसरा, थाना हलधरपुर निवासी सुभाष चौहान पुत्र बब्बन चौहान ने आरोप लगाते हुए कहा है कि कोपागंज नगर पंचायत के मुहल्ला दोस्तपुरा निवासी अखिलेश गुप्ता, राजन गुप्ता पुत्र गण कृष्ण मुरारी तथा कृष्ण मुरारी गुप्ता दिनांक 21 जून 2024 को सायं 7 बजे कोपागंज बाजार में मिले तथा बताया कि आउट सोर्सिंग संविदा ब्लॉक कोआर्डिनेटर पद पर भर्ती करा दूंगा तथा तुम्हारे बेटे को पुलिस में भर्ती करा दूंगा। कई लोगों को हम भर्ती करा चुके हैं। कुल 32 लाख रुपये खर्च लगेंगे। उनकी बातों का विश्वास करके हमने नकद, आनलाइन व चेक द्वारा करीब 31 लाख 22 हजार रुपये उन तीनों को दे दिया। इसी बीच माह अक्टूबर में वे लोग शेषनाथ, विजय कुमार व मेरे भाई को लेकर लखनऊ ले गए। तथा 8 दिन तक एक प्राइवेट कमरे में ट्रेनिंग के नाम पर रखे। तथा रजिस्टर भरवाकर वापस घर भेज दिया। आरोपियों ने कहा कि घर जाओ विभाग द्वारा ज्वाइनिंग लेटर आप लोगों को भेजा जायेगा। ज्वाइनिंग लेटर न मिलने पर आरोपियों से पूछताछ किया तो वे टालमटोल करते रहे। इसके बाद उन लोगों ने अपना मोबाइल नंबर भी बंद कर दिया। तब प्रार्थी अपने कुछ परिचितों के साथ उनके घर गया। व पूछताछ किया तो वे गालियाँ देते हुए मारने पीटने पर उतारू हो गये। तथा धमकी दिया तथा कानूनी कार्रवाई करने पर जान से मारने की धमकी दिया।
पुलिस अधीक्षक के आदेश पर स्थानीय पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ नामजद मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। इसी तीनो आरोपियों पर क्षेत्र के काछिकला निवासी जनार्दन चौहान ने विगत 29 मार्च को नौकरी दिलाने के नाम पर तीन लाख रूपये ठगी करने का मुकदमा दर्ज कराया है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments