30वां वार्षिक छह दिवसीय सरकार कुतुब औलिया उर्स धुमधाम से संपन्न - राष्ट्र की परम्परा
August 18, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

30वां वार्षिक छह दिवसीय सरकार कुतुब औलिया उर्स धुमधाम से संपन्न

मुंबई (राष्ट्र की परम्परा ) भांडुप पश्चिम स्थित खिंडी पाड़ा हसनी आश्रम में छह दिवसीय कुतुब औलिया उर्स धूमधाम से संपन्न हुआ। इस अवसर पर फातिहा पढ़ने के बाद सामूहिक दुआ का आयोजन किया गया तथा देश व कौम में अमन-चैन की दुआ की गई।उर्स के अवसर पर देश के विभिन्न राज्यों एवं जिलों से हजारों की संख्या में श्रद्धालु संत के दर्शन के लिए एकत्रित हुए।
हर साल दरगाह की तरफ से
मुंबई के राजनीतिक, सामाजिक और पत्रकारिता क्षेत्र की प्रसिद्ध हस्तियों का स्वागत व सम्मानित किया जाता है।
उर्स के मौके पर सांसद संजय दीना पाटिल, महाराष्ट्र पूर्व मंत्री आरिफ नसीम खान ,सलीम माप खान, अल्पसंख्यक आयोग के गुलाम रसूल शेख, पत्रकार मुहम्मद इकलिम, पत्रकार मेराज अनवर, पत्रकार नूर मुहम्मद खान, सैयद आमिर शेख, एडवोकेट कुतुब आलम शाह,
पूर्व पार्षद जगदीश अमीन, यूसुफ शाह और कई अन्य हस्तियां दरगाह में उपस्थित रहीं। दरगाह के सेवकों ने उनका शॉल और मिठाई देकर स्वागत किया और उन्हें सम्मानित किया।
यह स्पष्ट होना चाहिए कि सूफीवाद बिना किसी भेदभाव के एकता का आह्वान करता है और अल्लाह के संतों के दरबार में, हिंदू, मुस्लिम, सिख और ईसाई, ऐसा माना जाता है कि सभी धर्मों के लोग आस्था रखते हैं और संतों के दरबार में कृपा और आशीर्वाद से लाभान्वित होते हैं।
दरगाह कमेटी ने बताया कि कुतुब औलिया का छह दिवसीय उर्स बड़ी धूमधाम से मनाया गया। उर्स पाक में महाराष्ट्र के अलावा देश के विभिन्न राज्यों और शहरों से हजारों श्रद्धालुओं ने भाग लिया। उन्होंने आगे बताया कि दरगाह ने श्रद्धालुओं के लिए लंगर और चिकित्सा शिविर का आयोजन किया था। जिससे जरूरतमंदों को लाभ मिला। उर्स के अवसर पर भांडुप पुलिस स्टेशन, यातायात विभाग, बीएमसी विभाग और बीएसटी अधिकारियों का सहयोग प्राप्त हुआ और उर्स के दौरान कोई अप्रत्याशित घटना नहीं घटी। अंत में समिति ने सभी आगंतुकों का धन्यवाद किया।