Tuesday, September 16, 2025
Homeउत्तर प्रदेश304 ने लगवाए सोलर प्लांट, नहीं लगा मीटर

304 ने लगवाए सोलर प्लांट, नहीं लगा मीटर

बलिया (राष्ट्र की परम्परा)

शहर में ‘पीएम सूर्व घर मुफ्त बिजली’ योजना के तहत 304 उपभोक्ता अपने यहां सोलर संयंत्र लगवा चुके हैं। लेकिन बिजली विभाग के अधिकारी-कर्मचारी इनके यहां नेट मीटरिंग, स्मार्ट मीटर कॉन्फ़िगरेशन करने में हिला हवाली बरत रहे हैं। इसके कारण उन्हें इसका लाभ नहीं मिल रहा है। स्थिति यह है कि विभागीय कर्मचारी सोलर यूनिट के समायोजन किए बिना ही उपभोक्ताओं का बिजली बिल बना दे रहे हैं, जिससे उनमें असंतोष है। उपभोक्ताओं की शिकायत पर यूपी नेडा के परियोजना अधिकारी धनप्रसाद ने अधीक्षण अभियंता (विद्युत) को पत्र भेजकर यथाशीघ्र सोलर संयंत्र से संतृप्त कनेक्शधारियों के यहां नेट मीटरिंग कार्य कराने तथा सोलर यूनिट का मीटर लगाने को कहा

नेडा के पीडी ने कर्मचारियों पर हीला-हवाली का लगाया आरोप

एसई को पत्र भेजकर सोलर पैनलों के मीटरिंग कराने को कहा

समायोजन कर बिजली बिल बनाने का निर्देश निर्गत किए जाने की मांग की है। एसई को भेजे पत्र में यूपी नेडा के परियोजना अधिकारी ने बताया है कि शहर समेत जिले भर में ‘पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली’ योजना के तहत इम्पैनल्ड (पैनलबद्ध) वेण्डरों के द्वारा सोलर पावर प्लांट संयंत्रों की स्थापना का कार्य प्रगति पर है। योजना के दिशा निर्देश के अनुसार संयंत्रों पर नेट मीटिरिंग और स्मार्ट मीटर

GC यूपी नेडा की ओर से किसी प्रकार का पत्र हमारे यहां नहीं आया है, आया है तो हमारे संज्ञान में नहीं है।’ पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली’ सरकार की महत्वकांक्षी योजना है, इसमें किसी प्रकार की लापरवाही बरतने वालों पर कार्रवाई की जायेगी। लाल सिंह, अधीक्षण अभियंता (विद्युत)

कॉन्फ़िगरेशन का कार्य सम्बन्धित विद्युत वितरण खण्ड द्वारा किया जाना है। नेडा की ओर से सोलरीकृत उपभोक्ताओं की सूची और जरूरी प्रपत्र विद्युत वितरण खंड को उपलब्ध करायी जा चुकी है।

बावजूद उपभोक्ताओं का नेट मीटरिंग कार्य समय से पूर्ण नहीं कराया जा रहा है। यही नहीं जिन उपभोक्ताओं का नेट मीटरिंग कार्य पूर्ण हो गया है, उनका भी बिजली का बिल सोलर यूनिट के समायोजन किए बिना ही

बनाया जा रहा है। इससे उपभोक्ताओं में असंतोष है। साथ ही शासन द्वारा संचालित महत्वपूर्ण योजना का आम जन-मानस में गलत सन्देश जाने लगा है और वेंडरों को अपना काम करने में कठिनाई हो रही है। परियोजना अधिकारी नेअधीक्षण अभियंता से उपभोक्ताओं हित में नेट मीटरिंग का कार्य समय से पूर्ण करने और सोलर यूनिट का समायोजन कर बिजली बिल बनाने का निर्देश दिए जाने की मांग की है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments