
संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)l सरकारी कार्यालयों में किस कदर भ्रष्टाचार अपनी जड़ बनाए हुए हैl उसके उदाहरण प्रतिदिन सामने आते रहते हैंl इसी कड़ी में ताजा मामला जिले के बघौली विकास खण्ड के सिहटीकर गांव से सामने आया हैl
प्राप्त विवरण के अनुसार गांव के निवासी शैलेन्द्र कुमार पुत्र रामदरश ने अपनी पुत्री के दिव्यांग प्रमाण पत्र के लिए विगत वर्ष में 22 दिसंबर को ऑनलाइन आवेदन किया थाl जिसके संबंध में सम्बन्धित चिकित्सक से कइयों बार मिल चुका परंतु अभी प्रमाण पत्र नहीं बन सकाl
आजिज आकर शैलेन्द्र कुमार ने शुक्रवार को अपनी पुत्री के साथ जिलाधिकारी संदीप कुमार से मिलकर अपनी व्यथा बताने के साथ प्रर्थना पत्र सौंपते हुए बताया कि दिव्यांग प्रमाण पत्र के लिए ₹ 3000 की मांग की जा रही हैl
More Stories
सीएम आवास के बाहर युवक ने किया आत्महत्या का प्रयास, पुलिस ने बचाई जान
मुख्य सचिव शशिप्रकाश गोयल स्वास्थ्य कारणों से छुट्टी पर, एपीसी दीपक कुमार को मिला अतिरिक्त प्रभार
मदरसा बोर्ड के रजिस्ट्रार R P सिंह हटाए गए, अंजना सिरोही को अतिरिक्त प्रभार