Friday, October 17, 2025
Homeउत्तर प्रदेशविकलांगता प्रमाण पत्र बनाने के लिए मांगी 3000 की घूस, डीएम से...

विकलांगता प्रमाण पत्र बनाने के लिए मांगी 3000 की घूस, डीएम से शिकायत

संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)l सरकारी कार्यालयों में किस कदर भ्रष्टाचार अपनी जड़ बनाए हुए हैl उसके उदाहरण प्रतिदिन सामने आते रहते हैंl इसी कड़ी में ताजा मामला जिले के बघौली विकास खण्ड के सिहटीकर गांव से सामने आया हैl
प्राप्त विवरण के अनुसार गांव के निवासी शैलेन्द्र कुमार पुत्र रामदरश ने अपनी पुत्री के दिव्यांग प्रमाण पत्र के लिए विगत वर्ष में 22 दिसंबर को ऑनलाइन आवेदन किया थाl जिसके संबंध में सम्बन्धित चिकित्सक से कइयों बार मिल चुका परंतु अभी प्रमाण पत्र नहीं बन सकाl
आजिज आकर शैलेन्द्र कुमार ने शुक्रवार को अपनी पुत्री के साथ जिलाधिकारी संदीप कुमार से मिलकर अपनी व्यथा बताने के साथ प्रर्थना पत्र सौंपते हुए बताया कि दिव्यांग प्रमाण पत्र के लिए ₹ 3000 की मांग की जा रही हैl

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments