
मेडिकल कॉलेज रेफर
मईल/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)
स्थानी क्षेत्र थाना क्षेत्र के तेलिया कला निवासी गुड्डू साहनी पुत्र शिवनाथ सा हनी उम्र 30 वर्ष व तूफानी पुत्र लालू साहनी उम्र 18 वर्ष एवं राज पुत्र गुड्डू साहनी उम्र 8 वर्ष को ससुराल अपाची गाड़ी को लेकर ग्राम सरया थाना भाटपार रानी लेकर जा रहे थे, इसके पूर्व ही महुआबारी और भाटपाररानी के मध्य में पिकअप और अपाची गाड़ी से भिड़ंत हो गई जिसमें गुड्डू एवं तूफानी को काफी छोटे आई है। दुर्घटना को लेकर राहगीरों द्वारा 112 नंबर को फोन करके प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भाटपार रानी में भर्ती किया गया। जहां प्राथमिक उपचार कर चिकित्सकों ने मेडिकल कॉलेज देवरिया रेफर कर दिया है जबकि राज सुरक्षित है इलाज चल रहा है।
