November 21, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

30 दिवसीय ब्यूटी पार्लर प्रशिक्षण संपन्न

देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। सेन्ट्रल बैंक ऑफ इण्डिया के आरसेटी, सभागार में ब्यूटी पार्लर प्रशिक्षण के संपन्न हुआ।
निदेशक आरसेटी राकेश कुमार ने प्रशिणार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि ब्यूटी पार्लर से स्वरोजगार के माध्यम से अधिक आय अर्जित कर सकते हैं। उन्होंने आरसेटी में संचालित प्रशिक्षण कार्यक्रमों से सम्बन्धित जानकारी देते हुए बताया कि आज के समय में कम से कम लागत में महिलाएं घर से इस रोजगार को सरलता से कर सकती है व आत्मनिर्भर बन सकती है।
संकाय सदस्य सोमनाथ मिश्रा ने प्रशिक्षण कार्यक्रम के व्यवहारिक पहलुओं के बारे मे विस्तार से बताया। उन्होंने बताया कि यहां सभी प्रकार के प्रशिक्षण कार्यक्रम पूर्णतया निःशुल्क है और आरसेटी के नियमो के बारे में भी अवगत कराया। उन्होंने बताया कि यह प्रशिक्षण कार्यक्रम 29 मई से 28 जून 2024 तक चला, 30 दिवसीय प्रशिक्षु अपने क्षेत्र में जाकर ब्यूटी पार्लर का स्वरोजगार कर अपना जीवन स्तर में सुधार एवं स्वालंबी बन सकेंगे।
अवसर पर सहायक रितेश कुमार पाण्डेय एवं समस्त स्टाफ व प्रशिक्षणार्थी उपस्थित रहे।