July 8, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

अज्ञात कारणों से लगी आग में 30 कट्ठा गन्ने की फसल जली

कुशीनगर(राष्ट्र की परम्परा)
तुर्कपट्टी थानाक्षेत्र के ग्राम पंचायत सपही टंड़वा गांव में, शनिवार को अपराह्न डेढ़ बजे अज्ञात कारण से लगी आग में 30 कट्ठा खेत में लगी गन्ना की फसल झुलस गई।
उक्त गांव में झरही नदी के किनारे गांव के ही अलगू यादव व ग्राम पंचायत बरवाराजापाकड़ निवासी राजपति कुशवाहा का खेत पास में स्थित है। खेत में अज्ञात कारणों से लगी आग में गन्ना की फसल धू धू कर जलने लगी। एक ग्रामीण ने दोनों किसानों को सूचना दी व शोर मचाया। जुटे ग्रामीणों के अथक प्रयास के बाद, आग पर काबू पाया गया। हल्का लेखपाल राजेन्द्र प्रसाद ने मौके का निरीक्षण कर क्षतिपूर्ति के लिए तहसील प्रशासन को रिपोर्ट भेज दी हैं।