March 15, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

विद्यालय से घर जाते समय अज्ञात वाहन की चपेट में आने से 3 छात्र बुरी तरह घायल

आजमगढ़ ( राष्ट्र की परम्परा)।
रानी की सराय थाना क्षेत्र में शुक्रवार को अज्ञात वाहन की चपेट मे आने से तीन छात्र बुरी तरह घायल होगए। जिसे स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची एंबुलेंस से इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाकर भर्ती कराया गया।
रानी की सराय ब्लाक के भीटी गांव निवासी रोशन कुमार (12) पुत्र लक्ष्मण, अंकुर कुमार (14) पुत्र अच्छेलाल व अंकिता (15) पुत्री अनिल, कक्षा आठ की छात्रा है। तीनों सरकारी स्कूल सहगरा उज्जी में पढ़ते हैं। रोज की भांति शुक्रवार को भी तीनों स्कूल गए थे। दोपहर बाद स्कूल की छुट्टी होने पर तीनों पैदल ही घर के लिए निकले।
अभी तीनों ऊंची गोदाम मोड़ पर पहुंचे थे कि, अज्ञात वाहन ने तीनों को कुचलते हुए निकल गई। इस हादसे में तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर चीखपुकार मच गई और लोगों की भीड़ जुट गई। आनन-फानन पुलिस व एंबुलेंस को सूचना दी गई। सूचना पर पहुंची एंबुलेंस से तीनों बच्चों को तत्काल जिला अस्पताल भेज कर भर्ती कराया गया।