देवरिया ( राष्ट्र की परम्परा) 26 सितम्बर…सहायक आयुक्त (खाद्य )ग्रेड -ll जनपद देवरिया आर सी पाण्डेय ने बताया है कि आज आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन सेक्टर सी अलीगंज उत्तर प्रदेश के निर्देश के क्रम में जिलाधिकारी द्वारा दिए गए आदेश के अनुपालन में नवरात्र त्यौहार पर आम जनमानस एवं व्रती जनों को स्वस्थ एवं सुरक्षित खाद्य एवं पेय पदार्थ तथा फलाहार उपलब्ध कराने के लिए अभियान के प्रथम दिन कुल 5 निरीक्षण कर 3 नमूने एकत्रित किए गए।
विस्तृत विवरण में शहर के गोरखपुर रोड देवरिया स्थित जायसवाल किराना स्टोर से खाद्य सुरक्षा अधिकारी रंजन श्रीवास्तव द्वारा फलाहारी नमकीन का नमूना एकत्रित किया गया तथा भटवालिया चौराहे के पास मद्धेशिया स्टोर से तिल के तेल का नमूना एकत्रित किया गया और फलाहार से संबंधित सभी दुकानों का सघन निरीक्षण किया गया।
साकेत नगर देवरिया स्थित फूड मैजिक मार्ट से फलाहारी नमकीन का नमूना खाद्य सुरक्षा अधिकारी मनीष द्वारा एकत्रित किया गया।
ठेलो पर बिक रहे फल जैसे केला, सेव इत्यादि की गुणवत्ता को भी देखा गया एवं निर्देश दिए गए कि सड़े गले फलों का वितरण /विक्रय कदापि ना करें।
उपरोक्त अभियान अनवरत दिनांक 3 अक्टूबर 2022 तक चलेगा ,अभियान का निर्देशन/नेतृत्व मुख्य सुरक्षा अधिकारी शिवेंद्र ने किया।
संवाददाता देवरिया…
More Stories
ट्रक और डबल डेकर बस की जोरदार टक्कर में पांच की मौत
सिटीजन फोरम की पहल, हिंदी की पाठशाला कार्यक्रम आयोजित
जयंती की पूर्व संध्या पर दी गई मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि