Thursday, October 16, 2025
Homeउत्तर प्रदेशबाइक और ऑटो रिक्शा के टक्कर में 3 लोग घायल

बाइक और ऑटो रिक्शा के टक्कर में 3 लोग घायल

बलिया( राष्ट्र की परम्परा)l जिले के बैरिया लालगंज मार्ग पर गुरुवार की देर शाम चांदपुर गांव के सामने जीन बाबा स्थान के पास मोटरसाइकिल और टेंपू की टक्कर में तीन लोग गम्भीर रुप से घायल हो गए। बैरिया की तरफ से आ रहे कमलेश गुप्ता ने घायलों को ई-रिक्शा से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनबरसा पहुंया, जहां दो की स्थिति गंभीर होने पर जिला अस्पताल व वहां से मऊ के लिए रेफर कर दिया गया। वही, भीड़ का फायदा उठाकर टेंपो चालक भागने में सफल रहा। बता दें कि नवरात्र मेला के कारण देर शाम तक टेम्पो चलती रही। वही देर शाम में मोटरसाइकिल पर सवार 25 वर्षीय अरविंद गुप्ता 36 वर्षीय अजीत गुप्ता व 22 वर्षीय गुड्डू निवासीगण भुसौला थाना दोकटी, बैरिया की तरफ से अपने घर आ रहे थे। वहीं, लालगंज से सवारी लेकर बैरिया जा रहा टेंपो उनकी बाइक में जीन बाबा स्थान के निकट आमने-सामने भिड़ गया। मोटरसाइकिल सवार अरविंद गुप्ता, अनिल गुप्ता व गुड्डू सड़क पर गिरकर तड़प रहे थे। इसी बीच बैरिया से आ रहे कमलेश कुमार गुप्ता ने तीनों को ई रिक्शा पर लादकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनबरसा पहुंचाया। घटना की जानकारी परिजनों को दी। अरविंद और अनिल को गंभीर चोट आने के कारण चिकित्सकों ने प्राथमिक इलाज के उपरान्त जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments