December 23, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

चोरी की योजना बनाते 3 गिरफ्तार

संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। जनपद पुलिस प्रशासन द्वारा चोरी करने का योजना बनाते चोरों को पकड़ा गया है।
पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक शशि शेखर सिंह के मार्गदर्शन व क्षेत्राधिकारी मेंहदावल राघवेन्द्र सिंह राठौर के पर्यवेक्षण में जनपद अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में प्रभारी निरीक्षक थाना बेलहरकला सरोज शर्मा के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा दुर्गजोत रुधौली मार्ग पर ग्राम जंगल बेलहर के पास स्थित पुलिया के पास से 03 अभियुक्तगण प्रशान्त सिंह पुत्र रमेश सिंह निवासी ग्राम पिपरा प्रथम थाना बेलहर कला जनपद संत कबीर नगर, रामनरायन मिश्रा पुत्र स्व. इन्द्रजीत मिश्रा ग्राम करमहिया थाना बेलहर जनपद संत कबीर नगर व नीरज यादव पुत्र रामहित यादव निवासी ग्राम केशवापुर थाना रुधौली जनपद बस्ती को 01 अदद पिस्टल .32 बोर, 01 अदद जिन्दा कारतूस .32 बोर, 01 अदद कारतूस, 03 अदद कड़ा(चुर्ला), 03 अदद एण्ड्रायड मोबाइल फोन, 01 अदद पल्सर मोटरसाइकिल नंबर यूपी 58 जेड 9763 के साथ मंझरिया पठान गांव में चोरी करने की योजना बनाते समय गिरफ्तार किया गया ।
गिरफ्तार चोरों के विरुद्ध मुअसं 113/2024 धारा 401 भादवि व 3/25 आर्म्स एक्ट स्थानीय थाने पर पंजीकृत करते हुए पुलिस अग्रिम कार्यवाही कर रही है।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम मे एसएसआई थाना बेलहरकला रमेश कुमार यादव, हेड कांस्टेबल सुशील यादव वा इन्द्रकमल शामिल रहे।