Friday, November 14, 2025
Homeउत्तर प्रदेशसमिति के सचिव द्वारा धड़ल्ले से लिया जा रहा 280 प्रतिबोरी यूरिया...

समिति के सचिव द्वारा धड़ल्ले से लिया जा रहा 280 प्रतिबोरी यूरिया दाम

जिला कृषि अधिकारी से फोन पर बोले सचिव 270₹ लिया जा रहा युरिया का दाम

साधन सहकारी समिति लि0 पनेवा पनेई झनझनपुर का मामला

महराजगंज (राष्ट्र की परम्परा)। मिठौरा ब्लाक क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत अरनहवा स्थित झनझनपुर चौराहे पर बहुदेशीय प्राथमिक ग्रामीण सहकारी समिति लि0 पनेवा पनेई के नाम से संचालित है।जिसके सचिव द्वारा आज किसानों में खाद वितरण किया जा रहा था। सचिव द्वारा धड़ल्ले से 13 रुपये प्रति बोरी के हिसाब से धन उगाही किया जा रहा था। ग्रामीणों की शिकायत पर सम्बन्धित अधिकारियों ने उक्त समिति के इंचार्ज के बिरुद्ध कार्यवाही की मांग की है। मिली जानकारी के अनुसार मिठौरा ब्लाक क्षेत्र के साधन सहकारी समिति झनझनपुर चौराहे पर आज शनिवार को समिति के सचिव अजय मिश्रा द्वारा किसानों में यूरिया खाद का विरतण किया जा रहा था। समिति के सचिव द्वारा धड़ल्ले से 266,50 के जगह 280 रुपये प्रतिबोरी के हिसाब से किसानों से वसूला जा रहा था। किसानों के विरोध करने पर मौके पर पहुची मिडिया टीम ने जब पड़ताल किया तो सचिव का करतूत उभर कर सामने आ गया। वही किसान कसमरिया निवासी राकेश पटेल ,हरि विश्वकर्मा गौंनरिया पकड़ियार, अंचल दूबे अरनहवा सहित तमाम किसानों ने बताया की 280 रुपये प्रति बोरी के हिसाब से यूरिया हम लोगो को दिया गया है। विरोध करने पर खाद न देने की बात कही गयी। मजबूर होकर किसान ओभर रेटिंग देने को मजबूर हो गए है।इस सम्बन्ध में जब जिला कृषि अधिकारी शैलेन्द्र प्रताप सिंह से की गई तो उन्होंने मोबाइल से सचिव से सम्पर्क किया तो सचिव ने बताया कि 270 रुपये प्रतिबोरी लिया जा रहा है। सचिव को फटकार लगाते हुए उक्त सचिव के विरुद्ध कार्यवाही करने का आश्वासन दिया है। वहीं सदर एस डी एम जितेन्द्र कुमार ने कहा कि मौके पर ए आर को भेज कर जांच करा कर सचिव के विरुद्ध कार्यवाही करने का आदेश दिया है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments