December 28, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

मदरसा बोर्ड की परीक्षा को 28 छात्राओं ने छोड़ा

आजमगढ़ ( राष्ट्र की परम्परा )
बिलरियागंज थाना क्षेत्र के मधनापार गांव में स्थित मदरसा दारुल तालीम निस्वाँ मे उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद लखनऊ द्वारा संचालित बोर्ड की परीक्षा 17 मई को प्रारंभ होगई।
परीक्षा की प्रथम पाली में 95 छात्राओ को परीक्षा देना था किंतु 76 छात्राओं ने ही दिया,व 19 छात्राएं अपसेंट रहीं।इसी तरह दूसरी पाली में 119 छात्राओं को परीक्षा देना था किंतु 9 छात्राओं ने परीक्षा छोड़ दिया और दूसरी पाली में 110 छात्राएं ही परीक्षा दे सकी ।
दोनों पाली को मिलाकर 28 छात्रों ने परीक्षा छोड़ दिया यह जानकारी देते हुए विद्यालय के केंद्र व्यवस्थापक मोहम्मद गुलज़ार अहमद ने बताया कि सरकार की गाइडलाइन पर परीक्षा दिलाई जा रही है सारे नियम तौर-तरीके को फॉलो किया जा रहा हैं किसी भी तरह की छात्राओं द्वारा की जाने वाली लापरवाही या मनमानी बर्दाश्त नहीं होगी अगर कोई किसी भी तरह का परीक्षा पीरियड में मनमानी करते हुए छात्र या अध्यापक पकड़ा जा रहा है, तो उसके साथ सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी।