July 7, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

अंतरराष्ट्रीय साप्ताहिक रक्तदान शिविर के तीसरे दिन हुआ 27 यूनिट रक्तदान

गोरखपुर(राष्ट्र की परम्परा)l यूथ युटिल वेलफ़ेयर एसोसिएशन द्वारा अंतरराष्ट्रीय साप्ताहिक रक्तदान शिविर के तीसरे दिन बुधवार को 27 यूनिट रक्तदान हुआ।
शिविर का शुभारंभ वरिष्ठ समाज सेवी सरदार जसपाल सिंह, रोटरी क्लब गोरखपुर मिडटाउन अध्यक्ष रो. बाल कृष्ण अग्रवाल, पूर्व असिस्टेंट गवर्नर रो. मंजु अग्रवाल आदि द्वारा रिबन काटकर किया गया। जसपाल सिंह ने बताया कि रक्तदान का शरीर पर कोई प्रतिकूल प्रभाव नहीं पड़ता है। भारत में हर दो सेकेंड में ब्लड ट्रांसफ्यूजन की जरूरत पड़ती है और हर साल पांच करोड़ यूनिट खून की आवश्यकता है।
बालकृष्ण अग्रवाल ने कहा कि जरूरतमंदों के लिए रक्तदान करने में गजब की सुखद अनुभूति का एहसास होता है।
इस अवसर पर रत्नेश तिवारी, विरेंद्र त्रिपाठी, सुमन गुप्ता, पारुल यादव, गोविंद जायसवाल, वैभव गुप्ता, महंत शिवराम दस, दीपक, तान्या, रोशनी पाल, विमल सिंह, साकेत, सुशील कुमार, राकेश, अभिषेक, किशन कुमार आदि मौजूद रहे।