
रोजगार मेले में 1277 अभ्यर्थियों का हुआ चयन
मऊ (राष्ट्र की परम्परा )राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सहादतपुरा मऊ के परिसर में रोजगार कुम्भ (वृहद रोजगार) मेले का आयोजन किया गया। उ०प्र० सरकार के माननीय उर्जा एवं नगर विकास मंत्री श्री ए०के० शर्मा, द्वारा रोजगार मेले का दीप प्रज्वलन कर चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरण किया गया। साथ ही माननीय मंत्री जी द्वारा छात्रों को सम्बोधित करते हुए कहा गया कि सरकारी नौकरियों के लिए विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं से होकर गुजरना पड़ता है लेकिन प्राइवेट सेक्टर में रोजगार की अपार सम्भावनाये हैं, जिसे पुरे प्रदेश में उ०प्र० शासन के निर्देशानुसार सेवायोजन कार्यालयों द्वारा उपलब्ध कराया जा रहा है। इसी क्रम में जनपद मऊ में मेरे व्यक्तिगत निर्देशन एवं प्रयास द्वारा इस वृहद रोजगार कुम्भ का आयोजन किया गया। इस रोजगार मेले में 27 कम्पनियों द्वारा प्रतिभाग कर 3745 अभ्यर्थियों में से 1277 अभ्यर्थियों का उनकी योग्यता के अनुरूप चयन किया गया। जिसमें सुजलान लि0-164, विजन इण्डिया प्रा०लि0-178, क्वेश कांपें लि0-65, गीगा कार्पसोल लि0-192, गुडविल इण्डिया लि0-166, न्यू जीवनदीप-71, सुजुकी मोटर गुरूग्राम द्वारा 92 प्रतिभागियों का चयन किया गया। रोजगार मेले के सफल क्रियान्वयन में जिला सेवायोजन अधिकारी अरविन्द कुमार पाण्डेय, प्राधानाचार्य राजकीय आई०टी०आई० अरूण यादव, सहायक जिला सेवायोजन अधिकारी आशुतोष प्रसाद, अपर साख्यिकीय अधिकारी एम०आर० प्रजापति सहित सेवायोजन कार्यालय एवं राजकीय आई०टी०आई० के समस्त कर्मचारियों का योगदान रहा।
More Stories
रामलीला मैदान में एनजीओ संयोजक पर हमला, जान से मारने की धमकी; दूसरे पक्ष ने भी दी तहरीर
महन्थ पर जानलेवा हमला, नगरपालिका अध्यक्ष पर आरोप
युवती का संदिग्ध हालात में शव फंदे से लटका मिला, जांच में जुटी पुलिस