Tuesday, October 14, 2025
HomeUncategorizedराष्ट्रीय दृष्टिविहीनता एवं दृष्टिदोष नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत 26वां वर्ल्ड साइट डे...

राष्ट्रीय दृष्टिविहीनता एवं दृष्टिदोष नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत 26वां वर्ल्ड साइट डे का आयोजन

बलिया(राष्ट्र की परम्परा)

विश्व दृष्टि दिवस के अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय स्थित सभागार में राष्ट्रीय दृष्टिविहीनता एवं दृष्टिदोष नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत 26वां वर्ल्ड साइट डे धूमधाम से मनाया गया। इस वर्ष का थीम “अपने नेत्रों से प्यार करें” रहा।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. संजीव वर्मन ने कहा कि आंखें ईश्वर का अनमोल उपहार हैं, इसलिए उनकी सुरक्षा और देखभाल हर व्यक्ति का दायित्व है। उन्होंने मोबाइल और कंप्यूटर स्क्रीन पर अधिक समय बिताने से बचने की सलाह देते हुए कहा कि सभी को नियमित रूप से अपनी आंखों की जांच करानी चाहिए। नेत्र सर्जन डॉ. धर्मेंद्र कुमार ने कहा कि आंखों के स्वास्थ्य के लिए विटामिन युक्त पौष्टिक आहार आवश्यक है। उन्होंने बताया कि शुगर और हाइपरटेंशन से आंखों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है, इसलिए संतुलित आहार और स्वस्थ जीवनशैली अपनानी चाहिए। इस अवसर पर जिला प्रशासनिक अधिकारी योगेश पांडेय, विमल कुमार गुप्ता, मनीष कुमार, श्री शेखर, सौरभ माथुर, मुन्ना बाबू, राजेश कुमार, ब्रजेश कुमार, राजेंद्र प्रसाद, गोपाल सिंह, विजय कुमार शर्मा (सभापति), रेड क्रॉस के जिला समन्वयक शैलेन्द्र पांडेय, अनुपम सिंह, अनुराग पांडेय, शैलेश, धीरज तथा अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments