बिछुआ/मध्य प्रदेश (राष्ट्र की परम्परा)।शासकीय महाविद्यालय बिछुआ में कैरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ एवं इनोवेशन एंड इन्क्यूबेशन सेंटर के तत्वावधान में आयोजित 25 दिवसीय मेकअप आर्टिस्ट प्रशिक्षण कार्यक्रम का सोमवार को सफल समापन हुआ। यह प्रशिक्षण 2 जनवरी से 27 जनवरी तक चला, जिसमें छात्र-छात्राओं को सीमित संसाधनों में प्रोफेशनल मेकअप की विभिन्न तकनीकों का व्यवहारिक प्रशिक्षण दिया गया।
कार्यक्रम के समापन समारोह की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य एवं संरक्षक डॉ. आर. पी. यादव ने की, जबकि डॉ. पूजा तिवारी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। समारोह का संचालन कार्यक्रम की नोडल अधिकारी डॉ. फरहत मंसूरी ने किया। इस अवसर पर अतिथियों ने प्रशिक्षणार्थियों की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के कौशल आधारित प्रशिक्षण विद्यार्थियों को आत्मनिर्भर बनने की दिशा में प्रेरित करते हैं।
प्रशिक्षण का दायित्व संध्या मालवीया ने निभाया, जिन्होंने 25 दिनों तक छात्र-छात्राओं को मेकअप आर्टिस्ट्री की आधुनिक एवं व्यावसायिक तकनीकों से अवगत कराया। प्रशिक्षण के दौरान विद्यार्थियों ने पूरे उत्साह के साथ सहभागिता की। अंतिम दिन आयोजित मेकअप आर्टिस्ट प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने अपनी सृजनात्मकता और कौशल का प्रभावशाली प्रदर्शन किया।
प्रशिक्षण के अंत में आयोजित प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पायल मिनोटे, द्वितीय स्थान मरियम खान तथा तृतीय स्थान नुसरत जहां ने प्राप्त किया। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कार प्रदान किए गए, वहीं सभी प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के समापन पर डॉ. मनीषा आमटे ने आभार व्यक्त किया। आयोजन को सफल बनाने में डॉ. कीर्ति डेहरिया, डॉ. माधुरी पूसे, डॉ. नमिता चौबे, शान्तरेखा वाडिवा, मनोज जैन एवं डॉ. नसरीन अंजुम खान का सराहनीय योगदान रहा।
