मऊ (राष्ट्र की परम्परा)
देवरिया, मऊ के साथ बिहार से आये मरीजों की जॉंच बलिया जननायक चंद्रशेखर हास्पिटल एवं कैंसर इंस्टीट्यूट में, कल्याण सिंह सुपर स्पेशियलटी कैंसर हास्पिटल लखनऊ से आये विशेषज्ञ चिकित्सकों ने 25 कैंसर रोगियों की जांचकर उनका उपचार किया। गायनीक विशेषज्ञ डॉ प्रियंका सिंह, रेडियेशन विशषज्ञ डॉ प्रमोद गुप्ता एवं सर्जरी विशेषज्ञ डॉ रमन अंकुर वर्मा ने बलिया, मऊ, देवरिया के साथ बिहार के सिवान जनपद से आये मरीजों का उपचार किया।
संस्थान निदेशक डा संजय सिंह ने बताया कि प्रत्येक माह के दूसरे गुरुवार को लखनऊ के कैंसर विशेषज्ञों की टीम द्वारा जननायक चंद्रशेखर हास्पिटल में निःशुल्क जांच एवं उपचार शिविर का आयोजन किया जा रहा है, आगामी अगस्त माह में चिकित्सकों का दल शिविर का आयोजन करेगा। आयुष्मान योजना के तहत जननायक में निःशुल्क उपचार किया जा रहा है, मेडिकल हेड डॉ सुजीत सिंह ने बताया कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में पिछड़े इस जनपद में कैंसर सहित सभी प्रकार के रोगों का उपचार, जननायक चंद्रशेखर हास्पिटल में किया जा रहा है। सभी प्रकार की जांच एवं आपरेशन की सुविधा उपलब्ध हो गई है। शिविर में डा आनंद मोहन सिंह, डा नेहा मौर्या, डा प्रियेश गुप्ता, डा वरुण सिंह आदि में तत्परता से सहयोग किया।
More Stories
आयुर्वेदिक चिकित्सालय हैंडोवर होने से पहले ही बदहाल, स्थिति में
स्वच्छ भारत योजना के तहत घर-घर बनेगा शौचालय खंड विकास अधिकारी
सामाजिक उत्थान के मसीहा मुलायम सिंह यादव के जन्मदिन पर विशेष