Friday, October 17, 2025
Homeउत्तर प्रदेशछात्रसंघ चुनाव में 2400 छात्र करेंगे मताधिकार का प्रयोग

छात्रसंघ चुनाव में 2400 छात्र करेंगे मताधिकार का प्रयोग

संत कबीर नगर( राष्ट्र की परम्परा)18 अक्टुबर.. जनपद मुख्यालय स्थित हीरालाल रामनिवास स्नातकोत्तर महाविद्यालय, खलीलाबाद में छात्र संघ चुनाव की सरगर्मी अपने चरम पर है। मतदान 20 अक्तूबर को होगा। जिसमें लगभग 2400 छात्र मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करते हुए पदाधिकारियों का चुनाव करेंगे। चुनाव में मतदान वही छात्र कर पाएगा जिसके पास महाविद्यालय द्वारा निर्गत वैध परिचय पत्र होगा।

महाविद्यालय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार परिसर के मतदान केंद्र पर 8 बूथ बनाएं गए हैं। जिसमें 4 छात्रों व 4 छात्राओं के बूथ के लिए हैं। मतदान के दिन होने वाली अव्यवस्था से बचने के लिए अभी से बैरीकेटिंग लगाने कार्य शुरु होगा गया है। यह व्यवस्था सरैया बाईपास से महाविद्यालय तक शुगर मिल चौराहा से महाविद्यालय के बूथों तक की जा रही है।
दुसरी ओर छात्र नेताओं की टीमे जी जान से एक दुसरे से आगे निकलने में लगी है। पूरा कालेज परिसर हैण्डबिल व पोस्टरों से पता हुआ है।

संवाददाता संत कबीर नगर…

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments