April 13, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

चेकिंग में 24 वाहनों का चालान, 3 वाहन हुए निरुद्ध

मऊ ( राष्ट्र की परम्परा )l परिवहन विभाग की टीम द्वारा जनपद में विशेष चेकिंग के दौरान एआरटीओ (प्रशासन / प्रवर्तन) सुहेल अहमद एवं यात्रीकर अधिकारी, अरविन्द कुमार जैशल द्वारा ओवरलोड में संचालित ट्रक, पिकअप, टैम्पो टैक्सी एवं ई-रिक्शा को ओवरलोड के अभियोग में जनपद के विभिन्न थानों में 03 वाहनों को निरूद्ध किया गया तथा प्रवर्तन कार्यवाही के दौरान प्रपत्र पूर्ण न होने की दशा में, रांग साइड, बकाया टैक्स, फिटनेस एवं बिना रजिस्ट्रेशन के अभियोग में 24 वाहनों का चालान किया गया तथा उक्त के अतिरिक्त अनाधिकृत रूप से संचालित बसों के विरूद्ध चेकिंग की गयी, परन्तु कोई भी बसें अनाधिकृत रूप से संचालित होते नहीं पायी गयी। परिवहन विभाग द्वारा प्रवर्तन कार्यवाही निरन्तर जारी रहेगी।