देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)l आम जनता की सुविधा को ध्यान में रखते हुए देवरिया प्रधान डाकघर में अब स्पीड पोस्ट, पार्सल और अन्य डाक वस्तुओं की बुकिंग सुविधा 24 घंटे एवं सातों दिन उपलब्ध करा दी गई है। यह सुविधा 8 अक्टूबर 2025 से जनहित में शुरू की गई है।
डाक अधीक्षक देवरिया, अजय पाण्डेय ने बताया कि यह व्यवस्था विशेष रूप से उन नागरिकों और व्यवसायियों के लिए लाभदायक सिद्ध होगी, जिन्हें दिन में समयाभाव के कारण अपने डाक लेख या पार्सल बुक कराने में कठिनाई होती थी। अब वे दिन या रात—किसी भी समय अपनी डाक वस्तुएं बुक करा सकेंगे।
उन्होंने बताया कि अक्टूबर माह में 6 से 10 अक्टूबर तक डाक सप्ताह मनाया जा रहा है। इसी क्रम में विश्व डाक दिवस के अवसर पर प्रधान डाकघर देवरिया में इस 24X7 सुविधा का शुभारंभ किया गया। डाक विभाग की यह पहल ग्राहकों को बेहतर और सुलभ सेवा उपलब्ध कराने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।