गोरखपुर(राष्ट्र परम्परा)l गोरखपुर फैजाबाद स्नातक निर्वाचन के लिए 24 प्रत्याशी मैदान में सोमवार कर अंतिम दिन डॉक्टर विपिन बिहारी आरो मंडलायुक्त कोर्ट पहुंचकर अपना परिचय वापस लिया। एआरओ/अपर आयुक्त अजय कांत सैनी समयानुसार 3 बजे तक आरओ कोर्ट में बैठकर प्रत्याशियों का इंतजार करते रहे थे, लेकिन 3 बजे तक सिर्फ डॉ विपिन बिहारी आरओ कोर्ट पहुंचकर अपना नामांकन पत्र वापस लिये।
गोरखपुर फैजाबाद स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के लिए 24 प्रत्याशी मैदान में रह गए हैं। सोमवार अंतिम दिन पर्चा वापसी के दिन डॉ विपिन बिहारी आरओ/ मंडलायुक्त, रवि कुमार एनजी एआरओ/ अपर आयुक्त अजय कान्त सैनी के पास पहुंचकर अपना नामांकन पत्र वापस लिये। गोरखपुर फैजाबाद स्नातक निर्वाचन की 30 जनवरी को 24 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला मतदाता अपने-अपने पसंद के प्रत्याशियों के पक्ष में मतदान करके करेंगे। 2 फरवरी को प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला मतगणना के बाद जीते हुए प्रत्याशी का आरओ/ मंडलायुक्त रवि कुमार एनजी द्वारा प्रमाण पत्र देकर घोषणा किया जाएगा। मंगलवार से प्रत्याशी अपने अपने प्रचार में पूरी ताकत झोंक देंगे जिससे ज्यादा से ज्यादा मतदाता उनके पक्ष में मतदान कर सकें, वैसे गोरखपुर फैजाबाद स्नातक निर्वाचन क्षेत्र में सम्मिलित 17 जिलों के 249382 मतदाता मतदान करेंगे।
More Stories
आयुर्वेदिक चिकित्सालय हैंडोवर होने से पहले ही बदहाल, स्थिति में
स्वच्छ भारत योजना के तहत घर-घर बनेगा शौचालय खंड विकास अधिकारी
सामाजिक उत्थान के मसीहा मुलायम सिंह यादव के जन्मदिन पर विशेष