December 23, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

दो दिवसीय रोजगार मेला में 225 अभ्यर्थियों का चयन

बलिया(राष्ट्र की परम्परा)l जिला सेवायोजन कार्यालय तथा राजकीय आई0टी0आई0 के संयुक्त तत्वाधान में राजकीय आई०टी०आई० परिसर रामपुर में 13 जून और 14 जून को दो दिवसीय रोजगार मेला का आयोजन किया गया। इस रोजगार मेला में टेक्निकल क्षेत्र की सुप्रसिद्ध कम्पनी हिंडाल्को इंडस्ट्रीज लिमिटेड रेणुकूट, टाटा मोटर्स अहमदाबाद, डिक्सन इण्डिया लिमिटेड नोएडा ने प्रतिभाग किया। इस रोजगार मेला में 345 अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया। कम्पनियो द्वारा साक्षात्कार के माध्यम से 225 अभ्यर्थियों का चयन किया गया। इस रोजगार मेला को सकुशल संपन्न कराने में आईटीआई बलिया के प्लेसमेंट अधिकारी अरविंद कुमार गुप्ता एवं सेवायोजन कार्यालय के रोजगार मेला प्रभारी, अशोक यादव एवं अन्य कर्मचारियों का विशेष योगदान रहा।