
- ग्राम पंचायत बरवाराजापाकड़ गांव के बरवाखास टोला का मामला
- बिजली के पोल के स्टेग में प्रवाहित हो रहा था करंट
राजापाकड़ कुशीनगर(राष्ट्र की परम्परा)11 मई..
मंगलवार की देररात करीब दस बजे तुर्कपट्टी थानाक्षेत्र के ग्राम पंचायत बरवाराजापाकड़ के बरवाखास टोला में भोजन करने के बाद टहलने निकला युवक बिजली के पोल को सपोर्ट देने के लिए लगे लोहे के स्टेग के संपर्क में आ गया। उक्त स्टेग में करंट उतर गया था जिसकी चपेट में आकर युवक बुरी तरह झुलस गया और मौके पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई। परिजन उसे अस्पताल में ले गए जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में ले पंचनामा बनवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया। जानकारी के मुताबिक उक्त टोला निवासी दलित कपिल देव प्रसाद का पुत्र बृजेश प्रसाद भोजन करने के बाद टहलने के लिए निकला। वह घर के बगल में स्थित तिराहे पर गड़े पोल के संपर्क में आकर बेहोश होकर गिर पड़ा। उसके पैर के तलवे बुरी तरह झुलस गए थे। मौके पर जुटे ग्रामीण बृजेश को निजी अस्पताल ले गए जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। सूचना पर प्रभारी थानाध्यक्ष श्रवण यादव, एसआई आकाश गिरी व अन्य पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे। शव का पंचनामा बनवा पीएम हेतु जिला अस्पताल की मोर्चरी में भेजवा दिया गया। इस दौरान प्रधान प्रतिनिधि मुन्नीलाल गोंड, पूर्व जिला पंचायत सदस्य संजय पासवान, अनिल गुप्ता, भोला गोंड, भुआल आदि ग्रामीण मौजूद रहे।
संवादाता कुशीनगर..
More Stories
पर्यावरण संरक्षण के लिए बरुआडीह में किया गया पौधरोपण
आकर्षक ताजियों के साथ निकला मुहर्रम का जुलूस
इमाम हुसैन किसी मज़हब के नही बल्कि इन्सानियत के रहनुमा हैं- मौलाना हसन रज़ा