July 7, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

मायके में रह रही 22 वर्षीय महिला ने आत्महत्या की

सिकंदरपुर /बलिया(राष्ट्र की परम्परा)

बिछीबोझ गांव निवासी अमरनाथ राम की 22 वर्षीय पुत्री निशा शनिवार की सुबह अपने कमरे में पंखे के फंदे पर लटक कर आत्महत्या कर ली निशा की शादी आदर्श नगर पंचायत सिकंदरपुर के बड्डा मोहल्ला निवासी सोनू कुमार से हुई थी 5 दिन पहले निशा अपने ससुराल से मायके आई थी और हंसी खुशी से रह रही थी निशा की मां शनिवार को खेत घूमने के लिए गई सुबह में और लौट करके आई तो निशा की पांच मांह की बच्ची बेड पर रो रही है वह घर में जाकर देखी तो बेहोश होकर गिर पड़ी किसी तरह से होश आया तो लोगों को बुला करके इसकी सूचना पुलिस को दी गई पुलिस मौके पर पहुंची और पंखे के हुक में निशा लटकी थी उसको उतार कर जमीन पर रखा गया पुलिस ने पंचनामा कराकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया निशा के मा मधु देवी के द्वारा ससुराल पक्ष के तीन लोगों के खिलाफ आवेदन पत्र दिया गया है उधर निशा की मां मंजू देवी और चार बहनों का रो-रो करके बुरा हाल है निशा 6 बहन थी कोई भाई नहीं था निशा के पिता अमरनाथ विदेश में है निशा की 6 माह की लड़की है ग्रामीणों के द्वारा बताया गया कि निशा और सोनू की शादी प्रेम विवाह में हुआ था और दोनों लोग राजी खुशी से रह रहे थे पंचनामा के समय नायब तहसीलदार चंद्र प्रकाश यादव थाना अध्यक्ष सिकंदरपुर विकास चंद पांडे सहित निशा के परिवार के लोग उपलब्ध थे निशा के मा के द्वारा ससुराल पक्ष के तीन लोगों के खिलाफ आवेदन पत्र दिया गया है