December 27, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

धूमधाम से मनाया गया राणी सती दादी जी का 21वाँ मंगल पाठ

देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)
श्री राणी सती दादी सेवा समिति (दादी परिवार) द्वारा श्री राणी सती दादी जी का 21वाँ भव्य मंगल पाठ का आयोजन महाराजा अग्रसेन इंटर कॉलेज के प्रांगण में बड़े ही धूम धाम से मनाया गया। पूरे परिसर को बड़े ही खूबसूरती से सजाया गया था और दादी जी का दरबार तो इतना भव्य था कि किसी की भी नजर ही नहीं हट रही थी फूलों गजरों से दादी जी का श्रृंगार कर दादी जी की ज्योत का आव्हान किया गया भजन गायक अरुण पांडे ने गणेश वंदना से कार्यक्रम की शुरुआत की फिर सर्वप्रथम 5 ब्राह्मणश्रेष्ठ द्वारा विधि विधान से दादी जी का पूजन वैदिक मंत्रोच्चार से किया गया। 13 जजमानों ने विधिवत पूजा अर्चन कर दादी का जयघोष किया। आनंद नगर से पधारे मंगल पाठ वाचक रजत शर्मा व्यासपीठ से सबको मंगलपाठ का श्रवण कराया। जिसे श्रवण करने के लिए 251 महिलाओं ने एकरूपता के साथ शामिल हुई। पाठ में आने दादी जी के जीवन चरित्र पर दादी महिला परिवार द्वारा नृत्य प्रस्तुत कर कार्यक्रम में चार चांद लगाए।दादी जी के सेवा में छप्पन भोग,सवामनी प्रसाद मिल्क केक के साथ विभिन्न प्रकार के फल मिष्ठान का भी भोग लगाया गया सुबह 11 बजे से शुरू हुआ कार्यक्रम का सायं 8 बजे महाआरती के साथ विश्राम हुआ सभी भक्तों के लिए भोजन प्रसाद और व्रत किए लोगों के लिए अल्पाहार की व्यवस्था रही। कार्यक्रम में आनंद अग्रवाल,अमर अग्रवाल,शरद अग्रवाल,प्रवीण केडिया,नवनीत अग्रवाल ,सौरभ अग्रवाल, अनिल जाखोदिया,श्रवण अग्रवाल,दिलीप अग्रवाल,सचिन अग्रवाल,राकेश अग्रवाल,राहुल पोद्दार,मुरारी खेतान,अमरीश अग्रवाल,मोनू गोयल,पीयूष अग्रवाल,सज्जन केजरीवाल,नीता जाखोदिया,नूपुर अग्रवाल,कविता केडिया,रीना अग्रवाल,रेनू अग्रवाल दिशा छापड़िया नीतू मारोडिया के अलावा हजारों की संख्या श्रद्धालुओं की उपस्थिति रही।