Saturday, November 1, 2025
Homeउत्तर प्रदेशकिसानों से खरीदी गयी 21.6 टन पराली

किसानों से खरीदी गयी 21.6 टन पराली

शुभम बायोएनर्जी ने रु0 32 हजार 400 में खरीदा 21.6 टन पराली

देवरिया ( राष्ट्र की परंपरा) उप निदेशक कृषि विकेश कुमार पटेल ने बताया कि जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह द्वारा पराली निस्तारण को लेकर किसानों और उद्यमियों के बीच बैठक आयोजित की गई थी जिसमें पराली खरीद को बढ़ावा दिए जाने के निर्देश दिये गए थे । जिसके क्रम में सदर तहसील के रतनपुरा गाँव के कृषक दयानंद गुप्ता स्व0 शिवनाथ गुप्ता से 10 टन पराली रु015000 में , कमला चौहान से 25 कु0 पराली 3700 रु0 में , घटैला चेती गाँव के कृषक रामभजन गौड से 24 कु0 पराली 3600 रु0 में , पगरा गाँव के कृषक चन्द्रिका चौरसिया से 32 कु0 पराली 4800 रु0 में एवम ग़ौर कोठी के कृषक संतोष कन्नौजिया से 35 कु0 पराली 5250 रु0 में शुभम बायो एनेर्जी द्वारा क्रय किया गया । जिलाधिकारी ने किसानों से अनुरोध किया है कि पराली कदापि न जलाये । पराली को संबंधित उद्यमी को 150 रु0/कु0 की दर से बेचा जा सकता है । मिट्टी की उर्वरा शक्ति बढ़ाने हेतु फसल अवशेष को खेत मे ही पलटाई किया जा सकता है । पराली जलाने पर 2 एकड़ छेत्र के लिये 2500 रु0/ घटना , 2 से 5 एकड़ के लिए 5000 रू/घटना और 5 एकड़ से अधिक छेत्र के लिए 15000 रु/घटना जुर्माना वसूला जाएगा । अभी तक पराली प्रबंधन के अंतर्गत चार कृषको से 17500 रु वसूली की गई और 10 हारवेस्टर बिना एस एम एस फसल कटाई करते पाए गए और सीज़ की कार्यवाही की गई ।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments