
घटना मोहम्मदाबाद गोहना कोतवाली क्षेत्र की, आरोपी मौके से फरार
मऊ, (राष्ट्र की परम्परा)। जिले के मुहम्मदाबाद गोहना कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत नोनियापुर मोड़ के पास शुक्रवार की देर शाम एक युवक को पुरानी रंजिश के चलते गोली मार दी गई। घायल युवक की पहचान अखिलेश कुमार (20 वर्ष), पुत्र जोगिंदर निवासी नोनियापुर के रूप में हुई है।
सूत्रों के अनुसार, अखिलेश शुक्रवार शाम करहां मुख्य मार्ग से होते हुए अपने घर लौट रहा था कि तभी नोनियापुर मोड़ के समीप पहले से घात लगाए बैठे सुरहुरपुर गांव निवासी प्रियांशु उर्फ बाहुबली ने उसे रोका और गाली-गलौज करते हुए अचानक गोली चला दी। गोली अखिलेश की कमर में लगी, जिससे वह मौके पर ही गिर पड़ा और तड़पने लगा।
आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत घायल को मुहम्मदाबाद गोहना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद युवक की हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
घटना की सूचना मिलते ही कोतवाल रविंद्र नाथ राय मौके पर पहुंचे और घायल युवक से पूछताछ की। अखिलेश ने बयान में हमलावर की पहचान प्रियांशु उर्फ बाहुबली के रूप में की है और बताया कि पूर्व में दोनों के बीच विवाद हुआ था, जिसका बदला लेने के लिए यह हमला किया गया।
उधर, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर क्षेत्राधिकारी शीतला प्रसाद पांडेय व कोतवाल राय ने मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
स्थिति गंभीर बनी हुई है, पुलिस छानबीन में जुटी है।
More Stories
मानसून का प्रकोप: मुंबई और आसपास के इलाकों में मूसलाधार बारिश, जनजीवन अस्त-व्यस्त
प्रधानमंत्री मोदी से मिले आईएसएस यात्रा करने वाले पहले भारतीय अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला
ट्रंप की पहल: पुतिन-ज़ेलेंस्की मुलाकात की तैयारी शुरू, यूक्रेन संघर्ष खत्म करने की कोशिश